Saharsa news : सहरसा-मानसी रेलखंड पर कुछ ही दिनों में हाई स्पीड से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. इसके लिए पुरानी पटरी को हटाकर नयी वजनदार पटरी बिछायी जायेगी. फिलहाल सहरसा-मानसी के 41 किलोमीटर रेलखंड पर पटरी गिराने का काम शुरू हो गया है. रेलवे ट्रैक किनारे नयी रेल लाइन गिरायी जा रही है. संबंधित विभागों के अधिकारियों की मानें, तो जल्द ही सहरसा से मानसी के बीच पुरानी रेल पटरी को हटाकर नयी पटरी बिछायी जायेगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. बता दें कि वर्ष 2005 में सहरसा से मानसी 41 किलोमीटर रेलखंड पर अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हुआ था. इस वर्ष ही मीटर गेज से ब्रॉड गेज परिवर्तन के बाद इंटरसिटी और गरीब रथ जैसी ट्रेनें शुरू की गयी थीं.
अब 60 किलो वजन की होगी एक मीटर नयी रेल लाइन
सहरसा से मानसी के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलायी जा सके, इसके लिए 52 किलो की जगह अब 60 किलो वजन की पटरी बिछायी जायेगी. पूर्व में जो पटरी बिछायी गयी है, वह करीब एक मीटर 52 किलोग्राम की है. अब नयी रेल पटरी एक मीटर 60 किलो वजन की होगी, जो पहले की अपेक्षा एक मीटर से काफी वजनदार होगी.
260 मीटर पर होगा ज्वाइंट
सहरसा से मानसी के बीच जो नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी, वह काफी आधुनिक होगी. 260 मीटर लंबाई पर उसका ज्वाइंट प्वाइंट होगा. वर्तमान में जो पुरानी पटरी है, उसमें 13 मीटर पर ही ज्वाइंट है. इस नयी व्यवस्था से सफर में जर्क कम होगा और ट्रेनों की स्पीड भी काफी अधिक होगी.
पटरी बिछाने के दौरान ब्लॉक की बनी संभावना
सहरसा से मानसी के बीच जब नयी पटरी बिछायी जायेगी, तो ब्लॉक होने की संभावना बन सकती है. हालांकि रेल सूत्रों की मानें, तो पटरी बिछाने के दौरान ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय जब अधिक होगा, उस दौरान ब्लॉक लिया जा सकेगा.
वंदे भारत ट्रेन के लिए भी नयी पटरी जरूरी
सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन पहले से प्रस्तावित है. सहरसा से अयोध्या के लिए अमृत भारत ट्रेन भी प्रस्तावित है. दोनों हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए नयी रेल लाइन भी जरूरी है. नयी पटरी बिछाने का उद्देश्य ये दोनों हाई स्पीड ट्रेनें भी हैं.
26 को नहीं, अब 27 को होगा ब्लॉक
26 सितंबर को नहीं, अब 27 सितंबर को सहरसा-मानसी रेलखंड पर ब्लॉक लिया जायेगा. दरअसल इन दिनों सहरसा-मानसी रेलखंड पर नया पैनल लगाने का काम चल रहा है. रेल सूत्रों की मानें, तो नये पैनल लगाने का उद्देश्य यह भी है कि सहरसा से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो सके. पहले 26 सितंबर तक दोपहर में ब्लॉक लेना था. पर, किसी कारणवश अब 26 को नहीं 27 सितंबर को ब्लॉक लिया जायेगा. दोपहर में यह ब्लॉक करीब ढाई से तीन घंटे तक होगा. सुबह 10 बजे के बाद दोपहर एक बजे तक ब्लॉक लिया जा सकेगा. इस दौरान मानसी से सिमरी बख्तियारपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा.
बुधवार को ढाई घंटे का लिया गया ब्लॉक
सहरसा-मानसी रेलखंड पर बुधवार को धमारा घाट स्टेशन से सिमरी बख्तियारपुर के बीच नये पैनल के कार्य को लेकर करीब ढाई घंटे से अधिक देरी तक ब्लॉक लिया गया था. सुबह 10:15 से 12:45 तक ब्लॉक लिया गया था. इस वजह से कई ट्रेनें विलंब हुईं. ट्रेन विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. वहीं ट्रेन विलंब होने से कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें सहरसा-मानसी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं. समस्तीपुर से सहरसा आनेवाली ट्रेन विलंब हुई. यह ट्रेन वापसी में भी काफी विलंब से खुली.
अब गया तक जाने लगी सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस
अब 13227/28 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 21 सितंबर से राजेंद्र नगर-गया के बीच स्पेशल ट्रेन बनकर जा रही है. इसका गया तक विस्तार कर दिया गया है. यह विस्तार 31 अक्तूबर तक सप्ताह में पांच दिनों के लिए किया गया है. 03313/14 बनकर यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से गया तक चलेगी. रविवार और बुधवार छोड़कर पटना जंक्शन समेत गया जाना आसान होगा. गया से सोमवार, गुरुवार को छोड़कर सभी दिन सुबह गया से बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा जाने में सुविधा होगी. इसके अलावा 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट जो 06:35 में नयी दिल्ली से पटना जंक्शन आती है, का मेल पटना में इस इंटरसिटी ट्रेन में दिया गया है.