सरबेला में आवारा कुत्तों का आतंक, दो बच्चे जख्मी
सरबेला में आवारा कुत्तों का आतंक, दो बच्चे जख्मी
बनमा ईटहरी . कुत्ता या बिल्ली पालने का शौक बहुत सारे लोगों को होता है. कई बार आपने लोगों को सड़क पर आवारा कुत्तों की देखभाल करते भी देखा होगा. यह मानवता के लिहाज से बहुत अच्छा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सड़क पर घूमते आवारा कुत्ते के काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनकी वजह से लोगों में खतरनाक रेबीज का खतरा पैदा हो जाता है. ऐसे में डॉग बाइट या कैट बाइट के संक्रमण को रोकने के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई जाती है. इधर अंचल क्षेत्र के सरबेला में आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाएं सामने आई है.जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. कुत्तों के झुंड ने गांव के ही डोमी शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं घर जाते समय मो उसमान के पुत्र मो साहिल भी खेलते समय ही आवारा कुत्तों का शिकार बन गया. कुत्तों के झुंड ने स्कूल जा रहे बच्चों को चारों तरफ से घेर लिया और हमला कर दिया. कुत्तों ने पिंटू के बायें पांव में गंभीर तरीके से दांत गड़ाया, जिससे वह लहुलूहान हो गया. इसके अलावा शरीर के कई जगहों पर काटकर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्चे की चीखे सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचायी. तुरंत उसे तेलियाहाट पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने एंटी रैबीज वैक्सीन लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है