16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम का परीक्षण प्रसारण 26 को

कोसी प्रमंडलीय क्षेत्र का पहला रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम चैनल 88.4 का प्रसारण 26 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है.

ऑनलाइन प्ले स्टोर पर रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम उपलब्ध, प्रतिनिधि, सहरसा. कोसी प्रमंडलीय क्षेत्र का पहला रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम चैनल 88.4 का प्रसारण 26 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. परीक्षण प्रसारण से कोसी प्रमंडल के लोग हिंदी, भोजपुरी, मैथिली भाषा में गीत संगीत के मनोरंजन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेत खलिहान तक की जानकारी रेडियो एएफ के साथ अपने मोबाइल व चार पहिया वाहन में भी रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम चैनल पर मनोरंजन का लुत्फ उठायेंगे. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन ग्रुप चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने बताया कि रेडियो ईस्ट एन वेस्ट एफएम चैनल के प्रसारण को लेकर दिल्ली से पहुंचे ऑडियो ब्राॅड कास्टिग टेक्नीशियन द्वारा स्टूडियो से लेकर संचार तकनीकी के सारे काम को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब गणतंत्र दिवस के दिन दो बजे दोपहर में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में इसके परीक्षण प्रसारण का स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं कोसी प्रमंडल के सभी सामाजिक संगठनों के संयोजक की उपस्थिति में शुभारंभ सुनिश्चित हुआ है. सफल परीक्षण प्रसारण के बाद कोसी प्रमंडल के निवासियों को चौबीसों घंटे रेडियो एफएम चैनल का बड़े शहरों की तरह यहां भी मनोरंजन के साथ अन्य जानकारी का लाभ अपने घर बैठे चलते फिरते भी यात्रा के दौरान उठा पायेंगे. इस अवसर पर विशेष रूप से रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 चैनल की महानिदेशिका मनीषा रंजन, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा, ईस्ट एन वेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के इंचार्ज, रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह सहित ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें