कपड़ा व्यापारी ने रेल पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप, दिया आवेदन
कपड़ा व्यापारी ने रेल पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप, दिया आवेदन
सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से सटे माल गोदाम के समीप एक कपड़ा व्यापारी को रेल पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद व्यापारी के पुत्र ने आनन फानन में अपने पिता को स्थानीय लोगों की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी प्राथमिक उपचार की गयी. पीड़ित थाना क्षेत्र के कानू टोला वार्ड नंबर 23 निवासी अशोक पासवान ने रेल पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम, एसडीआरएम समस्तीपुर रेल मंडल, जीआरपी थाना मानसी, अनुसूचित जाति जनजाति थाना सहरसा, थानाध्यक्ष बख्तियारपुर के नाम से प्रेषित आवेदन दिया है. दिए आवेदन में रेल पुलिस पर बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रानी बाग हाट में ठेले पर घूम-घूम कर कपड़ा बेच रहा था. जहां से वह शाम होने के बाद अपना ठेला लेकर वापस अपने घर आ रहा था. जैसे ही वह मालगोदाम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचा कि एक महिला द्वारा उसे रुकने को कहा गया. जैसे ही वह रुक कर महिला को साड़ी दिखा ही रहा था कि इतने में रेल पुलिस का एक जवान उसके पास आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि तुम यहां ठेला क्यों लगाया, तुम्हारा नाम क्या है. जिसके बाद उसने अपना नाम रेल पुलिस को बताया. इतने में रेल पुलिस आग बबूला हो गया और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने लगा. जिसका उसने विरोध किया तो रेल पुलिस ने उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई करनी शुरू कर दी. पीड़ित द्वारा प्रेषित आवेदन में कहा गया है कि मैं बार-बार हाथ जोड़ता रहा, विनती करता रहा, लेकिन रेल पुलिस द्वारा उसकी एक न सुनी गयी और लात घुसा, लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि शोर शराबा होने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रेल पुलिस ने इस दौरान उसके पॉकेट से करीब आठ हजार आठ सौ रुपये भी निकाल लिए और जाते-जाते धमकी दिया कि यहां ठेला लगाएगा तो पांच हजार रुपए टैक्स देना होगा. इस संबंध मे जीआरपी रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है