17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायगढ़ देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन को 22 सितंबर तक बढ़ाने के लिए महापौर ने मंडल प्रबंधन का किया आभार व्यक्त

सहरसा से देवघर के बीच सरायगढ़ देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन 05573 व 05574 का रोजाना परिचालन भाद्र पक्ष 22 सितंबर तक बढ़ाने पर महापौर बैन प्रिया ने महाप्रबंधक सहित मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी व समस्त पूर्व मध्य रेलवे परिचालन टीम का आभार प्रकट किया.

प्रतिनिधि, सहरसा. सहरसा से देवघर के बीच सरायगढ़ देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन 05573 व 05574 का रोजाना परिचालन भाद्र पक्ष 22 सितंबर तक बढ़ाने पर महापौर बैन प्रिया ने महाप्रबंधक सहित मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी व समस्त पूर्व मध्य रेलवे परिचालन टीम का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा श्रद्धालुओं, आम नागरिकों व जनहित में नौ अगस्त को पत्र लिखकर सहरसा से देवघर के बीच सरायगढ़ देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन का रोजाना परिचालन भाद्र पक्ष 22 सितंबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसे जनहित में स्वीकार किया गया. इससे कोसी क्षेत्र सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया धमारा घाट व बदला घाट स्टेशन से जो लाखों कांवरियों का जत्था भाद्र पक्ष में भी मुंगेर घाट व देवघर के लिए रवाना होते है को लाभ मिलेगा. जहां से जल लेकर कांवरिया देवघर के अलावा सिमरी बख्तियारपुर में बाबा मटेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर पहुंचकर जल अर्पित करते हैं. उन्हें सहरसा से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन मिलने से दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें