रेल कर्मी पर हमला करने का आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

रेल कर्मी पर हमला करने का आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:43 PM

साइड स्टोरी

सहरसा. रेल कर्मचारी पर बुरी तरह से चाकू मार कर जख्मी करने वाला दोनों हमलावर को रेल जीआरपी और आरपीएफ ने शनिवार दोपहर ही पकड़ लिया था. रेल पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी आपस में भाई हैं और दोनों डकैती और चोरी केस में पहले भी जेल जा चुका है. दोनों आरोपी डीबी रोड के पीछे रेलवे लाइन किनारे के रहने वाले हैं. इससे पूर्व भी अन्य कई मामले में दोनों संलिप्त है. शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी और रेल जीआरपी के प्रभारी रवि भूषण के नेतृत्व में हमलावरों की धड़ पकड़ के लिए एक टीम तैयार की गयी. शनिवार दोपहर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. रेल पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़ने के बाद उनके पास से छह मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मोबाइल चोरी के हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों से पूछताछ जारी थी. वहीं छीना गया मोबाइल इस दोनों से जीआरपी टीम ने बरामद कर लिया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को समस्तीपुर डिवीजन के सीआईबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सहरसा जंक्शन पहुंचे. जहां उन्होंने घायल से भी मुलाकात की. वहीं बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडे घायल से मिलने सहरसा के लिए रवाना हुए. खबर लिखे जाने तक रेल डीएसपी सहरसा जंक्शन नहीं पहुंचे थे.

स्टेशन अधीक्षक ने पहुंचाया था अस्पताल

घटना की सूचना रात में मिलते ही 5 मिनट के अंदर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार और पॉइंट्स मैन बंगाली बाजार रेलवे ढाला पहुंचे थे. इसके बाद घायल रेल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था.

रेल कर्मचारियों ने मांगी सुरक्षा

गेटमैन पर हमला मामले में इस घटना की सहरसा रेल प्रशासन ने कड़ी निंदा की. रेल कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. रेल कर्मचारी कहना है कि आये दिन रेलवे कॉलोनी, बंगाली बाजार रेलवे फाटक के पास चोरी और छीना झपटी का मामला बढ़ते जा रहा है. अधिकांश इसके शिकार रेल कर्मचारी होते हैं. रात्रि में पुलिस गश्ती होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version