हथकड़ी से हाथ निकाल शौचालय के वेंटीलेटर से भाग गया अभियुक्त

Police arrested him with pistol and cartridges

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:43 PM

पतरघट. पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत अरहुलिया चौक से मंगलवार को दो बाइक सवार युवक को पस्तपार पुलिस ने एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार कर किया था. लेकिन गिरफ्तार दोनों आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दौरान एक आरोपी युवक पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. पस्तपार प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई अमरजीत कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र के अरहुलिया चौक से बाइक सवार दो युवक में एक पस्तपार पंचायत स्थित वार्ड दस निवासी वीरेंद्र कुमार एवं दूसरा पस्तपार पंचायत स्थित वार्ड दो निवासी प्रिंस कुमार को एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए मौके से हीरो एक्सट्रीम बाइक को जब्त किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही थी. उसी दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों गिरफ्तार आरोपी को पतरघट थाना हाजत में रखा गया. जहां बुधवार को उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई अमरजीत कुमार के द्वारा थाना से न्यायालय में लें जाने की तैयारी की जा रही थी. उसी दौरान गिरफ्तार आरोपी युवक वीरेंद्र कुमारने शौच करने की बात कही. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे हथकड़ी लगाकर शौचालय में शौच के लिए ले जाया गया. जहां शौच के दौरान आरोपी युवक वीरेंद्र कुमार हथकड़ी से हाथ निकालकर शौचालय के वेंटीलेटर से कूदकर पीछे से भाग निकलने में कामयाब रहा. जब बहुत देर हुई तो पुलिस को आशंका हुई. हथकड़ी को पकड़कर बैठा होमगार्ड जवान ने जब शौचालय के गेट को खोला तो उसके होश उड़ गये. उन्होंने बताया कि दो गिरफ्तार में एक आरोपी युवक प्रिंस कुमार को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि फरार आरोपी युवक वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किए जाने के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पस्तपार पंचायत स्थित जलैया बस्ती निवासी वीरेंद्र कुमार के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की स्थिति में पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स एक्ट का नामजद आरोपी प्रिंस कुमार एवं वीरेंद्र कुमार को अनुसंधानकर्ता एसआई अमरजीत कुमार के द्वारा थाना लाकर नियमानुसार थाना हाजत में रखा गया था. बुधवार को करीब 11.40 बजे भोजन देने को कहा गया. उसी दौरान आरोपी युवक पहरा पर तैनात चौकीदार कारी पासवान एवं गृहरक्षक हरिलाल यादव के साथ हथकड़ी लगाकर शौच करने के लिए थाना कैंपस में स्थित शौचालय गया. कुछ देर बाद बाहर से आवाज दिए जाने पर अंदर से आवाज नहीं आयी तो चौकीदार ने शौचालय का गेट खोला. देखा तो वीरेंद्र कुमार शौचालय में नहीं था. हल्ला किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र कुमार शौचालय में हथकड़ी से हाथ निकालकर वेटीलेटर से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version