पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचने में जुटी है जिला प्रशासन

क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रभावित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:22 PM

डीएम के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वरीय अधिकारियों का हो रहा लगातार निरीक्षण सहरसा जिले के विभिन्न प्रखंडों में आई बाढ़ विभिषिका के बीच जिला प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाया जा रहा है. साथ ही जिलाधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार इसकी जांच करते पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने में जुटे हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रभावित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से भी आपदा प्रभावित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं का चिकित्सा कार्य निरंतर जारी है. सिमरी बख्तियारपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को सुखा राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सतत जारी है. अन्य प्रभावित अंचलों में भी आपदा प्रभावित परिवारों को युद्ध स्तर पर सुखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों के बीच प्लास्टिक सीट वितरण का कार्य निरंतर जारी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार पशुचारा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सतत जारी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा आवश्यकतानुसार चिन्हित स्थलो पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चापाकल का संस्थापन किया गया है. साथ ही साथ बाढ़ पीड़ितो के सहायतार्थ यथासंभव वाटर टैंकर की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में आपदा प्रभावितों के लिए किए जा रहे कार्यों का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य संबंधित सहायता के लिए संबंधित विभाग प्रतिबद्ध है. सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मिल जाना हाल सामुदायिक रसोई केंद्र पर प्रभारी के संग खाया खाना, सीओ को लगायी फटकार महिषी पूर्णियां के सांसद व जनाधिकार पार्टी के पूर्व सुप्रीमो पप्पू यादव ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों से मिल हाल चाल जाना. रोड नंबर 17 स्थित बहरामपुर यज्ञ शाला परिसर पर सामुदायिक केंद्र पर भोजन कर रहे विस्थापितों के साथ केंद्र प्रभारी बीसीओ सूर्य ज्योति के संग भोजन का स्वाद लिया. समाजसेवी राजकुमार सिंह उर्फ बम ने भोजन में घटिया मसाला का प्रयोग करने व समय पर भोजन उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की. अंचल प्रशासन के द्वारा आवंटित पॉलीथिन सीट रात के दो बजे मुखिया के चहेतों को दिए जाने का आरोप लगाते शत प्रतिशत लोगों को पॉलीथिन दिलाये जाने की मांग की. सांसद पप्पू के बार-बार मोबाइल से संपर्क किये जाने पर सीओ अनिल कुमार फोन रिसीव नहीं कर रहे थे. पंद्रह बार लगातार रिंग किये जाने से तंग आकर सीओ अनिल कुमार ने फोन उठाया तो बिफर पड़े. सीओ को फटकार लगाते कहा कि आपदा पीड़ितों को परोसा जाने वाला भोजन आप ग्रहण करेंगे. आपके जिलाधिकारी व मंत्री, विधायक के परिजन अगर यह भोजन खायें तो समझूं. आपदा के समय लूट को बंद करें व जनसेवा को महत्व दें. पीड़ित को भरोसा दिलाते कहा कि वे अभी कुशेश्वर स्थान जा रहे हैं व कल तक सूखा राशन भिजवायेंगे. मौके पर रंजन यादव, शशि भूषण यादव, डॉ कपिलदेव, राम कुमार यादव, सत्तर कटैया प्रमुख सिंधु कुमारी, अरविंद यादव, राम कुमार, अरुण यादव, दीपक मिश्रा, महेश यादव, बबलू पासवान सहित दर्जनों पप्पू समर्थक मौजूद थे. …………………………………………………………………………. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी खाद्य-सामग्री सहरसा जिला परिषद उपाध्यक्ष व राजद प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव ने बुधवार को नाव के माध्यम से महिषी के बघवा, गंडोल एवं नवहट्टा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाक अशेय, कैदली का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य-सामग्री पैकेट का वितरण कर राहत पहुंचाया. उन्होंने कहा कि इस प्रखंड में अधिकांश लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ पीड़ित जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर आश्रय लिए हैं. अभी भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन अविलंब सूखा भोजन, पीने का पानी, पोलोथिन, शौचालय, मवेशी का चारा उपलब्ध कराए. बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच खाने पीने की समस्या है. मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिल भगत, छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, नवहट्टा राजद प्रखंड अध्यक्ष मो आलमीन, मकसूद, दीपक यादव, युवा नेता सुरेंद्र यादव, रोशन कुमार, केशव कुमार, विकास तांती, रंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राज कुमार, चंदन कुमार, बबलू कुमार, पिंटू कुमार सहित मौजूद थे. शाहपुर के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बांटी राहत सामग्री प्रतिनिधि, नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर पंचायत के युवाओं के द्वारा बेहतरीन पहल की गयी. युवाओं के द्वारा राहत सामग्री का वितरण बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच किया गया. युवा समाजसेवी मन्नु रिस्की ने बताया बाढ़ की तबाही में लोगो का ज़न जीवन तबाह हो गया है. युवाओं की टोली ने आपसी चंदा कर कोसी पश्चिमी तटबंध पर जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया. गुरुवार को पकाये गये भोजन काे तटबंध पर ले जाकर सैकड़ों परिवार को भोजन कराया. राहत सामग्री वितरण करते युवा भावुक हो गये. युवाओं ने आपसी चंदा इकट्ठा चूड़ा, मुढ़ी, केला, पानी, बिस्किट, नमकीन, दालबूट, नमक इत्यादि का एक हज़ार से अधिक लोगों के बीच बांटा. मौके पर प्रशांत मिश्रा, कन्हैया कुमार, मन्नू माही, दिनेश कुमार, अंगद कुमार दास, हनुमान साह, पिंटू, अनिल अमन, शिवम गुप्ता, राहुल गुप्ता, गणेश कामत, रविंद्र दास, बिनो भगत, मुकेश कामत, आलोक गुप्ता, ऋषि गुप्ता, बसंत कामत, ललित साह, प्रदीप प्रेम सहित कई युवाओं ने आर्थिक और शारीरिक सहयोग किया. …………………………………………………………………………………………. राहत व बचाव कार्य में दिन-रात लगा है प्रशासन बनमा ईटहरी प्रखंड के 10 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि अब जलस्तर में कमी हुई है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. प्रशासन हर तरफ मदद को तत्पर है. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम, आपदा मित्र, मेडिकल कैंप के साथ राहत व बचाव कार्य में तीन दिन से लगे हुए हैं. सामुदायिक किचन के माध्यम से सैकड़ों बाढ़ से विस्थापित परिवारों को खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को अंचलाधिकारी आशीष कुमार मध्य विद्यालय परसाहा पहुंचे व बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सीओ ने हराहरी रामपोखर पहुंच कर वहां रह रहे 40 लोगों से मिलकर समस्या जानी. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पानी घट रहा है. पशु चारे की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पशुमोह के कारण हम सभी सामुदायिक किचन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वही सीओ ने कहा कि सरकारी नाव उपलब्ध है. आप सभी वहां जाकर रहें. बाढ़ से प्रभावित गांव का सहुरिया पंचायत के मुखिया मोहम्मद ईशा, ग्रामीण शत्रुघ्न यादव, वार्ड सदस्य संजीव कुमार, राकेश कुमार ने मनिया, लक्ष्मीनिया गांव का दौरा किया एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. मुखिया के समक्ष ग्रामीणों ने सरकारी नाव की व्यवस्था करवाने की मांग की. बताते चलें कि बाढ़ आने के कारण लहलहाती धान की फसल प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह चौपट हो गयी है. किसान चिंतित हैं. प्रखंड के सात पंचायत में धान की फसल चौपट है. वहीं लोजपा नेता अमरेंद्र कुमार ने बनमा इटहरी प्रखंड के सात पंचायत को बाढग्रस्त घोषित करने की मांग की है. ……………………………………………………………………………. डीएम ने कोसी पूर्वी तटबंध पर राहत सामग्री का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, नवहट्टा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका हिमांशु शर्मा एवं जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भ्रमण क्रम में राहत एवं बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. दाधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित सामुदायिक रसोई निरीक्षण क्रम में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यथासंभव संदर्भित क्षेत्र के सभी प्रभावित परिवार के लिए अगले आदेश तक नियमित रूप से भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका एवं जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण क्रम में आपदा प्रभावित क्षेत्र के वर्तमान स्थिति का आकलन किया. स्थानीय प्रशासन को आपदा प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया. किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली. प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य दल को दायित्व के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सहित अंचल अधिकारी मोनी बहन, बीडीओ पुलक कुमार, प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, अंचल निरीक्षण अभिषेक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. …………………………………………………………………………………………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version