महिषी. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के बाबा नरसिंह के दलान पर सोमवार के दिन पूसी पूर्णिमा के पावन अवसर पर वैदिक रीति-रिवाज़ से विश्व शांति व मानव कल्याण की मंशा से अष्टयाम संकीर्तन का संकल्प लिया गया. हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के भक्तिमय संगीत से वातावरण भक्तिमय बना है. सुदूर क्षेत्रों से सिद्ध हस्त कीर्तन मंडली को बुलाया गया है. कलाकार भगवान राम व कृष्ण के रूप में नृत्य व संगीत से दर्शकों व श्रोताओं का मन मोह रहे हैं. सभी मंडली प्रतिस्पर्धा के रूप में उत्कृष्ट गायन व वादन कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. आयोजक मंडली सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि इस पुण्यतिथि पर दशकों से यहां अष्टयाम व नवाह का आयोजन सार्वजनिक सहयोग से अनवरत जारी है. इस युग में भगवत भजन से हीं मानव कल्याण संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है