10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saharsa news : पहुंच पथ के बिना पुल है अधूरा, अब जगी है आशा

सुरसर नदी पर वर्षों पहले करोड़ों की लागत से बन कर तैयार है पुल

सोनवर्षाराज. वर्षों से पहुंच पथ के अभाव में बेकार साबित हो रहें अतलखा से मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड को जोडने वाली सड़क स्थित सुरसर नदी पर वर्षों पहले करोड़ों की लागत से बने पुल के पूरे होने की आशा बढ़ गयी है. मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा की पहल पर बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता द्वारा उक्त पुल का निरीक्षण किया गया. बताते चलें कि पहुंच पथ बनवा कर बाधित आवागमन को सुलभ कराने को लेकर मुखिया अनामिका देवी की शिकायत पर मंत्री द्वारा दिए गये निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता पिंटू कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से कई जानकारी इकट्ठा की गयी. पथ निर्माण विभाग के द्वारा विश्व बैंक संपोषित योजना के तहत उक्त सड़क व सुरसर नदी पर बनाए गये पहुंच पथ विहीन पुल का अवलोकन कर अपने वरीय अधिकारियों को पुल व सड़क की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. वही सहायक अभियंता द्वारा दिए गये निर्देशानुसार पुल के दोनों किनारे के साथ-साथ सड़क की स्थिति एवं दूरी की जानकारी प्राप्त की. मौके पर कनीय अभियंता पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के बाद स्थलीय रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. जबकि निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण कार्य कराए गये कंपनी व लागत का किसी तरह की कोई सूचना पट्ट नहीं मिला. मालूम हो कि करीब 15 वर्ष पूर्व ही उक्त पथ निर्माण व उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था. जिसमें बडगांव सुरसर नदी पर करोड़ों की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य कराया गया था. लेकिन पुल के दोनों किनारे का पहुंच पथ विहीन था. जिससे उक्त पुल केवल देखने के लिए बनकर रह गया था. आमजनों सहित वाहनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. उक्त पुल के पहुंच पथ निर्माण के बाद क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि कई किलोमीटर दूर कम तय करनी पड़ेगी. संथाली टोला, मोतीबारी, छर्रापट्टी, सोनेसत्तर, लक्ष्मीपुर महादलित टोला सहित कई गांव व टोला शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें