29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग्रेजों ने शुरू किया था बैजनाथपुर में कार्तिक मेला

अंग्रेजों ने शुरू किया था बैजनाथपुर में कार्तिक मेला

महाकार्तिक पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर हुई बैठक सौरबाजार. कार्तिक मास के पूर्णिमा के अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया जाता है. कुछ जगहों पर इसे कार्तिक महोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय के पास अंग्रेजों के जमाने से बने कार्तिक भगवान के मंदिर प्रांगण में सैकड़ों वर्ष पूर्व से भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. अंग्रेजों द्वारा शुरू किये गये इस मेला को आज भी यहां के लोगों के द्वारा भव्य तरीके से पूजा पाठ और मेला आयोजित करने की परंपरा चली आ रही है. यहां राज्य स्तर के कलाकारों के कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी मेला समिति द्वारा कराया जाता है. यहां बैजनाथपुर के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों के लोग मेला देखने आते हैं. मेला को और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से रविवार को मेला समिति और ग्रामीणों की एक बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक में 15 नवंबर से शुरू होने वाले इस सात दिवसीय पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा मेला की सफलता पूर्वक आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. मेला समिति के सचिव पूर्व सरपंच अरुण कुमार की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी लोगों ने तन मन और धन से सहयोग कर मेला को सफल बनाने का आश्वासन समिति को दिया. बैठक में अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव, भारत यादव, श्याम सुंदर चौधरी, गणेश पटेल, सनोज पटेल, संजय रजक, इंद्र पोद्दार, रमेश स्वर्णकार, पवन पोद्दार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, राहुल रोशन, प्रो नरेश मोहन ठाकुर, मुलायम कुमार, रामसेवक गोस्वामी, घनश्याम पोद्दार, शिव पोद्दार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें