अभियांत्रण महाविद्यालय में डॉ जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में हुआ योगाभ्यास सहरसा. अभियांत्रण महाविद्यालय में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को विशेष योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया. डॉ जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न योगासन किया. जिससे उन्हें ध्यान, लचीलापन व संपूर्ण स्वास्थ्य को सुधारने की तकनीकें सीखने को मिली. इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को तनाव प्रबंधन एवं समग्र कल्याण के मूल्यों को आत्मसात कराना था. जिससे वे अपने अकादमिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सके. योग सत्र के साथ-साथ सिविल इंजीनियरिंग के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला में सुनने की अभ्यास गतिविधि में भी भाग लिया. छात्रों ने सुनने की क्षमता को सुधारने के लिए इंटरेक्टिव अभ्यास किया. जो आज के वैश्विक माहौल में प्रभावी संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि यह पहल महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह अपने छात्रों के तकनीकी कौशल के साथ उनके समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता है. महाविद्यालय अपने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. जिससे वे व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है