दूसरे दिन बिगड़ी अनशनकारी की हालत

दूसरे दिन बिगड़ी अनशनकारी की हालत

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:44 PM
an image

11 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनशन जारी, छात्र राजद व नाई संघ ने दिया समर्थन सहरसा . जिला शिक्षा पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निलंबित करने की मांग को लेकर सोमवार से स्टेडियम में जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. अनशनकारी दिलखुश पासवान की स्थिति बिगड़ती जा रही है. स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व मेडिकल टीम का कोई प्रबंध नहीं है. मालूम हो कि 11 सूत्री मांगों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा है. अनशनकारी जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिक्षा विभाग के सभी निविदाओं का जांच करवाने की मांग पर अड़े हैं. डीपीओ द्वारा निलंबित गबन के आरोपी प्रधानाध्यापक को डीइओ द्वारा जॉइन कराना, एक ही मरम्मत कार्य का दो बार अवैध रूप से प्राक्कलन तैयार करके राशि का उठाव करना, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए समर सेबल बोरिंग को अवैध रूप से निविदा निकालना, आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी बिना विज्ञापन के निविदा निकालना, मध्याहन भोजन में अवैध उपस्थिति दर्ज कराकर राशि का गबन करना, बिना निविदा संख्या के 14 लाख से ऊपर का कार्यादेश देने सहित अन्य मांग की जांच को लेकर के अनशन जारी है. अनशन को छात्र राजद जिलाध्यक्ष धीरज सम्राट, सुंदर कुमार, रंजय कुमार, सत्यम कुमार, अमर कुमार, प्रिंस कुमार, अजित कुमार, नितीश पावान, सुजीत राय, रुपेश यादव, शुभांकर, सुबोध कुमार, भाकपा माले व जिला नाई संघ ने अपना समर्थन देते आंदोलन को तेज करने की बात कही. छात्र राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर छात्र राजद अपने बैनर तले बुधवार संध्या अधिकारियों का पुतला दहन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version