बिना सूचना पट्ट लगाये उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा नाला का निर्माण कार्य
बिना सूचना पट्ट लगाये उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा नाला का निर्माण कार्य
15वीं वित्त योजना से नाले निर्माण कार्य में भारी अनियमितता हाल ही में कोपा मध्य विद्यालय की चाहरदीवारी हुई थी अनियमितता का शिकार प्रतिनिधि, महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र के कोपा पंचायत सरकार भवन के समीप 15वीं वित्त योजना से लगभग 7.41 लाख की लागत से बन रही जलनिकासी के नाला में संवेदक द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है. मालूम हो कि विगत कुछ महीनों पूर्व में सड़क ढ़लाई के नाम पर कोपा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि द्वारा सड़क पर लगे पुराने ईंट सोलिंग को हटाकर जर्जर हालत में छोड़ दिया गया था. जबकि ग्रामीणों को आवाजाही में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था. वर्तमान स्थिति में सड़क का बुरा हाल है. हालांकि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उसी सड़क के किनारे नाले निर्माण में भी सड़क का हटाया हुआ पुराना ईंट उक्त नाले में उपयोग किया जा रहा है. हद तो तब हो गयर, जब मुखिया प्रतिनिधि द्वारा नाले निर्माण कार्य में उजला बालू व कम ग्रेड का सीमेंट तथा कई वर्ष पूर्व सड़क के पुराने ईंट से नाला निर्माण कार्य को शुरू किया गया. मालूम हो कि महीनों पूर्व में सड़क का ईंट सोलिंग हटाने से पहले बोर्ड नहीं लगाया गया था और अब भी नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन सूचनापट्ट भी नहीं लगाया गया है. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जाता है. कुछ लोग विभागीय मिलीभगत से कार्य में अनियमितता बरतने की बात कर रहे हैं. लागों का कहना है कि कोपा पंचायत के मध्य विद्यालय कोपा की चाहरदीवारी भी 15वीं वित्त योजना से बनायी गयी थी, जो दो महीना भी नहीं झेल पाया और चाहरदीवारी गिर गयी. विभागीय कार्यवाही भी नही हुई. अब इसी तरह का मामला कोपा पंचायत के मौरा वार्ड नंबर 08 में लाखों की लागत से बन रहे नाला में घटिया सामग्री का उपयोग संवेदक द्वारा किया जा रहा है. इस बाबत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पिंकी कुमारी ने बताया कि योजना की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी. फोटो – सहरसा 03 – कार्यस्थल पर स्थित उजला बालू व लाल बालू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है