युवाओं से देश को है काफी उम्मीद, बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर करें देश व समाज की सेवा
युवाओं से देश को है काफी उम्मीद, बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर करें देश व समाज की सेवा
सहरसा . 17 बिहार बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने मंगलवार को ओटीसी बरौनी में कैंप का निरीक्षण किया. इसके बाद कमांडर ने कैडेटों के आवासीय स्थान, कार्यालय, ट्रेनिंग क्षेत्र, लाइन एरिया का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी में रहकर आप में अनुशासन, एकता व देशभक्ति की भावना जागृत होगी. ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने ट्रेनिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में मिलने वाला प्रशिक्षण व्यवहारिक जीवन में भी उपयोगी होता है. ऐसे में पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण लेते रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि युवाओं से देश को काफी उम्मीद है. युवा बेहतर ढ़ंग से प्रशिक्षण लेकर देश व समाज की सेवा करें उन्होंन कहा कि हर वर्ष एनसीसी की ओर से प्रशिक्षण देने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें बेहतर करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र दिया जाता है. प्रमाण पत्र के आधार पर कई सरकारी सेवाओं में चयन के लिए आयोजित परीक्षा में बोनस अंक मिलता है. इस कैंप के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल बी सत्यनारायण के निर्देशन में मिलिट्री विषय जिनमें ड्रिल, हथियार ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड टेक्टिस, पेट्रोलिंग, विशेष विषय एनसीसी संगठन, लीडरशिप, राइट टू इन्फार्मेशन, कंज्यूमर राइट, प्रोटेक्शन एक्ट, व्यक्तित्व विकास, सिविल डिफेंस, समाज सेवा एवं फायरिंग का प्रशिक्षण भी सभी कैडेट्स को दिया गया. इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट शुभाशीष दास सहित एएनओ, जेसीओ, एनसीओ एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है