रंगदारी मांगने मामले में शिष्टमंडल ने एसडीपीओ से मिलकर की शिकायत

रंगदारी मांगने मामले में शिष्टमंडल ने एसडीपीओ से मिलकर की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 5:40 PM

एसडीपीओ ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला में बीते दिनों मक्का व्यवसायी वीरेंद्र भगत से बदमाश राजा यादव द्वारा मांगे गए रंगदारी मांगी गयी थी. मामले में घटना के करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश की गिरफ्तारी नही होने पर शुक्रवार को व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में बख़्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर से मिलकर बदमाश राजा यादव की गिरफ्तारी की मांग की. जिसपर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने व्यवसायियों को बदमाश के जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने व्यवसायियों से भयमुक्त होकर अपना व्यापार करने को कहा. वहीं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने व्यवसायियों से अपने अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त मे होगा. मौके पर मौजूद भाजपा नेता रितेश रंजन व उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में व्यवसायी वीरेंद्र भगत सहित विभिन्न मक्का व्यवसायियों से बदमाशों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसको लेकर बाजार में एक बैठक व्यवसायियों द्वारा की गयी. जिसके बाद हम सभी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखे. मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. बैठक में बदमाश की गिरफ्तारी सहित बदमाशों के शरणस्थली सैनी टोला में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गयी. साथ ही गश्ती बढ़ाने का भी आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी से रंगदारी मांगने के कई दिनों के बाद भी अब तक बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने पुलिस से वाहन जांच बढ़ाने की भी मांग की. मौके पर विपिन गुप्ता, संजय गुप्ता, संजीव भगत, सुशील जायसवाल, वीरेंद्र भगत, विनोद भगत, विवेक भगत, कमलेश्वरी भगत, संतोष मोदी, खुशीलाल भगत, विजय कुमार उर्फ भाई भीएस, डॉ आनंद भगत, डॉ प्रमोद भगत, आदेश गुप्ता, शक्ति नंदन भारती, ललन भगत, प्रमोद भगत सहित अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 15- एसडीपीओ के साथ बैठक करते व्यवसायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version