जिले को जल्द मिल सकती है हवाई सेवा की सुविधा
जिले को जल्द मिल सकती है हवाई सेवा की सुविधा
हवाई अड्डा निर्माण की प्रारंभिक जांच को लेकर दो सदस्यीय टीम ने एयरपोर्ट क्षेत्रों का किया गहन सर्वेक्षण, किया जनसंख्या एवं आर्थिक सर्वेक्षण, एयर सर्वे में नहीं मिली कठिनाई सहरसा . जिले में उड़ान योजना से प्रस्तावित सहरसा एयरपोर्ट के निर्माण की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच में यहां एयरपोर्ट निर्माण की अपार संभावनाएं जतायी गयी है. जिससे अब लोगों को निकट समय में यह बड़ा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. हवाई अड्डा निर्माण की प्रारंभिक जांच को लेकर सोमवार दो सदस्यीय टीम ने एयरपोर्ट सहित आसपास के क्षेत्रों का गहन सर्वेक्षण किया. निरीक्षण को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची उच्चस्तरीय दल के सदस्य के रूप में एयरपोर्ट अथॉरिटी के भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा व जीआई अमिलेश कुमार ने अपर जिला भूअर्जन पदाधिकारी योगेश दास के साथ दिन भर हवाई अड्डा सहित आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्री फीजिबिलिटी जांच के दौरान विभिन्न आवश्यक पहलुओं का सर्वेक्षण किया है. जिसे वे अपनी रिपोर्ट में सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि आगे फिर से दूसरी जांच टीम आयेगी, जो भौतिक सत्यापन करेगी. जनसंख्या व आर्थिक सर्वेक्षण एयरपोर्ट अथॉरिटी के भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा ने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए क्षेत्र का आर्थिक व जनसंख्या सर्वेक्षण किया जाता है. उन्होंने यहां की आबादी यहां बसे लोगों की आर्थिक स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है. जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि यहां से हवाई सेवा शुरू होने में यहां के लोगों को विमान सेवा का भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां से सहरसा के अलावे मधेपुरा, सुपौल व खगडिया के लोगों को लाभ मिलेगा. जो कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. यहां एयरपोर्ट की सुविधा में कोई बड़ी समस्या नहीं है. पश्चिम की ओर विस्तार की है संभावना भूमि सलाहकार श्री सिन्हा ने कहा कि उड़ान योजना में सहरसा जिले को शामिल किया गया है. योजना में रनवे का विस्तार, पैसेंजर के लिए टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग सुविधा, जहाज खड़ा करने की पार्किंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, एटीसी टॉवर, वायरलेस कंट्रोल रूम, क्रू व पायलट के लिए रेस्ट फैसिलीटी, वीआईपी लाउंज सुविधा को लेकर प्रारंभिक जांच की गयी है. एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है. एयरपोर्ट के पश्चिम दिशा में इसे विस्तार दिया जा सकता है. इसका भी जायजा लिया गया है. यह पर एयर सुविधा बहाल होने की पूरी संभावना दिख रही है. जो थोड़ी कमी है, उसे दूर किया जा सकता है. इसमें परेशानी नहीं होगी. टेन कोर्ट का लिया जायजा भूमि सलाहकार श्री सिन्हा ने व्यवहार न्यायालय में बने टेन कोर्ट भवन जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट की ऊंचाई थोड़ी अधिक है. लेकिन इससे कोई बड़ी परेशानी अभी नहीं दिख रही है. हवाई अड्डा का रनवे मुख्य रनवे से पीछे की ओर होगा. जिससे बड़ी कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एरिया के 15 किलोमीटर अंदर तक का सर्वेक्षण किया गया है. कहीं कहीं थोड़ी कठिनाई दिख रही है, जो आसानी से दूर की जा सकती है. इसमें बड़ी परेशानी नहीं है. एयरपोर्ट के पश्चिम दिशा में कुछ भूमि अधिग्रहण होने से समस्या का समाधान हो जायेगा. जिलाधिकारी की पहल सराहनीय अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी योगेश दास ने कहा कि सहरसा में अब एयरपोर्ट का निर्माण जल्द ही हो जायेगा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी भी एयरपोर्ट निर्माण में हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में आयी टीम के साथ उन्होंने पूरे दिन इसका जायजा लिया है. जिससे यह साफ हो रहा है कि यहां हवाई अड्डा के निर्माण में कोई बड़ी समस्या नहीं है. सभी कुछ अनुकूल पाया गया है. जिससे यह साफ लग रहा है कि आने वाले निकट समय में यहां के लोगों को हवाई सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है