राजकीय पोलिटेक्निक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन सहरसा. राजकीय पोलिटेक्निक प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल की देखरेख में किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के व्याख्याता, कर्मी व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन व्याख्याता सह समन्वयकर्ता विक्रम कुमार के द्वारा किया गया. जिसकी शुरूआत प्रो. सिद्धांंत मल्लिक ने रक्तदान कर किया. इसके बाद व्याख्याताओं, कर्मियों व इच्छुक छात्रो ने अपने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार, प्रो. शुभम, प्रो. धर्मेन्द कुमार, प्रो. मिंटू कुमार, अतिथि अनुदेशक मनीष कुमार वछात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने कहा कि सभी कर्मियों ने अपने स्वेच्छा से रक्दान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने रक्तदान करने वाले सभी व्याख्याताओं, कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते कहा कि ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी आयोजित करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है