17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं में लूट खसोट की जांच होने तक जारी रहेगा अनशन : पूर्व मुखिया

जिसके कारण नौ में से आठ वार्ड सदस्य विरोध में हैं.

सत्तरकटैया पूरीख पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा गुरुवार से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह ने बताया कि वर्तमान मुखिया द्वारा अवैध रूप से उपमुखिया को पदस्थापित किया गया है एवं सरकारी योजनाओं में लूट खासौट की जा रही है. इन बिंदुओं पर जांच व करवाई होने तक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया की वार्ड सदस्यों की हकमारी की जा रही है. जिसके कारण नौ में से आठ वार्ड सदस्य विरोध में हैं. अनशन पर राजकुमार राम, महिउदिन मियां, सालू साह, सोनी कुमारी, अभिनंदन यादव, रेणु कुमारी, धनिकलाल यादव, संतोष पंडित बैठे हैं. 30 दिसंबर को होगी पंसस की बैठक महिषी आगामी 30 दिसंबर को प्रखंड सभागार में पंसस की बैठक बुलाई गयी है. प्रखंड प्रमुख रियाज आलम के पत्राचार के बाद बीडीओ सुशील कुमार ने पत्र जारी कर बैठक की सूचना जारी की. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बैठक संबंधी पत्र सांसद द्वय मधेपुरा व खगड़िया, विधायक द्वय महिषी व सिमरी बख्तियारपुर सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों व प्रखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया है. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि वानिकी, मनरेगा, बाल विकास सहित सभी विभागों के क्रियाकलापों की समीक्षा होगी. बैठक में आपूर्ति व्यवस्था पर हंगामा होने की भी संभावना प्रबल है. पॉक्सो एक्ट के आरोपी को भेजा जेल महिषी जलई ओपी क्षेत्र के गंडोल गांव से पतरघट थाना क्षेत्र के चकराही निवासी सोमन सादा की नाबालिग पुत्री के अपहरण व पॉक्सो एक्ट के नामजद आरोपी चकराही निवासी महेंद्र सादा के पुत्र सुमित कुमार को गिरफ्तार करने व अपहृता की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. पीएसआई राजकमल के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आलोक में बसनही थाना क्षेत्र के सुरहा भिता में छापेमारी में कामयाबी मिली. राजकमल ने जानकारी देते बताया कि मनीषा गंडोल में अपनी बहन के घर पर थी व अपहरण के बाद मामला दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें