सहरसा: पूरे विश्व सहित भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं. लेकिन सहरसा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कोरोना से बचाव के नियमों को ताख पर रख सोशल डिस्टेंडिग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. अधिकतर लोग बिना मास्क के बाजारों में खरीदारी में लोग जुटे हैं. कोरोना अपडेट के अनुसार भारत में भी पांच लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं. वहीं 14 हजार से अधिक मौतें भी हो चुकी है.
सहरसा में भी सैकड़ों लोग इस महामारी के शिकार हो चुके हैं. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भी लोगों से बार-बार आग्रह किया है कि अभी कोरोना महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं एवं भीड़ से बचते हुए दो गज की दूरी का पालन करते हुए बाजारों में खरीदारी करें. कोरोना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अभी तक रेलगाड़ी, हवाई जहाज, स्कूल, कॉलेज, पार्लर बंद हैं. कोरोना को लेकर अभी भी सचेत रहने की जरूरत है. खासकर बूढ़े, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के प्रति विशेष जागरूकता जरूरी है.