श्रद्धा मिश्रा, जय झा व सलमान अली की प्रस्तुति से होगा महोत्सव गुलजार
श्रद्धा मिश्रा, जय झा व सलमान अली की प्रस्तुति से होगा महोत्सव गुलजार
दो दिवसीय मां विषहरा महोत्सव कल से, तैयारी पूरी मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे समारोह का उद्घाटन, पहले दिन श्रद्धा मिश्रा व दूसरे दिन जय झा व सलमान अली की होगी प्रस्तुति सहरसा. जिले के कहरा प्रखंड के मां विषहरी दिवारी के मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मां विषहरी महोत्सव 16 व 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी वैभव चौधरी खुद तैयारी का जायजा ले रहे हैं. महोत्सव का उद्घाटन मंत्री पर्यटन विभाग नीतीश मिश्रा दिन के चार बजे करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री रत्नेश सादा, सांसद दिनेश चंद्र यादव, सांसद खगड़िया लोकसभा राजेश वर्मा, राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा होंगे. जबकि विधायक डॉ आलोक रंजन, विधायक गुंजेश्वर साह, विधायक युसूफ सलाहउद्दीन, विधान पार्षद एनके यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 16 फरवरी को कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भक्ति गायन व झांकी की प्रस्तुति सहित सारेगामापा विजेता श्रद्धा मिश्रा की प्रस्तुति होगी. वहीं 17 फरवरी को सारेगामा प्रतिभागी जय झा व इंडियन आइडल विजेता व पार्श्व गायक सलमान अली की प्रस्तुति होगी. साथ ही स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है