फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड से लैस होगा पांच नंबर गेट

नये साल में रेल यात्रियों को नयी सुविधाओं के साथ डिजिटल सुविधा भी मिलेगी. इसके तहत सहरसा जंक्शन के एंट्री गेट को फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड से लैस किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:20 PM

यात्रियों को कई ट्रेनों के एक साथ आगमन और प्रस्थान की मिल सकेगी जानकारियां नये भवन की एंट्री गेट पर भी लगेगा डिस्प्ले बोर्ड प्रतिनिधि, सहरसा नये साल में रेल यात्रियों को नयी सुविधाओं के साथ डिजिटल सुविधा भी मिलेगी. इसके तहत सहरसा जंक्शन के एंट्री गेट को फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड से लैस किया जायेगा. ताकि यात्रियों को कई ट्रेनों के एक साथ आगमन और प्रस्थान की जानकारियां मिल सके. डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए रेल विभाग की टेलीकॉम टीम सहरसा पहुंची. टेलीकॉम विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव कुमार की मॉनिटरिंग में डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा. दरअसल, सहरसा जंक्शन पर फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी चल रही है. इस सिस्टम से यात्रियों को एक साथ कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी मिल सकेगी. वैसे तो सहरसा जंक्शन पर पहले से ही डिस्प्ले बोर्ड सिस्टम लगा है, लेकिन इस सिस्टम के माध्यम से एक ट्रेन की ही जानकारी मिलती है. अब फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड लगने के बाद यात्रियों को एक साथ पांच ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी मिल सकेगी. सर्वप्रथम मंगलवार को पहुंची टीम ने इसका सर्वे किया. पूरब साइड से पांच नंबर गेट के पास फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड लगायी जायेगी. वहीं अमृत भारत योजना के तहत नये भवन के एंट्री गेट पर भी बुधवार को डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया गया है. रेल विभाग के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर इसे चालू कर दिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच सहरसा जंक्शन पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ठीक तरीके से कम कर रहे हैं या नहीं, डिपार्टमेंटल कर्मचारियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. वहीं फुट ओवरब्रिज पर भी लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. फोटो – सहरसा 17 – फाइव लाइन डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए रेल टेलीकॉम विभाग की पहुंची टीम …………….. सहरसा जंक्शन सहित रेल मंडल में चला मेगा टिकट जांच अभियान सहरसा. समस्तीपुर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके. इसी क्रम में बीते मंगलवार को सहरसा-मानसी रेलखंड सहित समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 233 टिकट जांचकर्मी व आरपीएफ जवान शामिल थे. स्टेशन व ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार के कुल 3885 मामलों से जुर्माने के रूप में 28.95 लाख की राशि प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गयी. इस अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी प्रवेश निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये थे. यहां बता दे कि वित्त वर्ष 2024-25 के 1 अप्रैल से 17 दिसंबर तक समस्तीपुर मंडल को बिना टिकट व उचित प्राधिकार के कुल 4.57 लाख मामलों से जुर्माने के रूप में 31.24 करोड़ की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है. टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी जा रही है और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version