जीवन का लक्ष्य सरकारी नौकरी नहीं समाज सेवा का होः आयुक्त

विशेष भू बंदोबस्त के चार पदों के लिए चयनित कुल 94 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 6:52 PM

विशेष भू बंदोबस्त के चार पदों के लिए चयनित कुल 94 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्रविशेष कार्यक्रम में आयुक्त, डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने सौंपा नियुक्ति पत्र सहरसा विशेष भू बंदोबस्त कार्य को लेकर जिले के लिए विभाग द्वारा चयन कर भेजे गये विभिन्न चार पदों के लिए कुल 94 अभ्यर्थियों को बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रेक्षागृह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद प्रमंडलीय आयुक्त नीलम चौधरी, विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला एवं सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने सभी पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती चौधरी ने कहा कि नौकरी मिलना जीवन का बड़ा इवेंट है. हर युवा आज सरकारी नौकरी की तलाश में जुटा है. ऐसे में कडी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी पाना लक्ष्य नहीं होना चाहिए. बल्कि लक्ष्य समाज सेवा का होना चाहिए. आज सभी चयनित अभ्यर्थियों को समाज सेवा का बड़ा अवसर मिला है. अच्छे इंटेंशन से कार्य करेंगे तो जीवन में आगे सफलता मिलती रहेगी. जब काम के प्रति अपना लाभ तलाश करने लगेंगे तो परेशानियां बढ़ेंगी. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि अपने अनुभव एवं कार्य क्षमता को प्रदर्शित करते हुए सही दिशा में कार्य करें. जिससे सरकार की यह बड़ी योजना सफल हो सके एवं जिले में भूमि विवाद का मामला समाप्त हो सके. सभी अभ्यर्थी समाज कार्य समझकर अपने अपने पद का निर्वहन करें. पद कोई बड़ा छोटा नहीं होता है. साथ ही उन्होंने चयनित सभी महिला अभ्यर्थियों को संबोधित करते कहा कि अपने को महिला समझकर नौकरी नहीं करें एवं महिला होने का लाभ नहीं उठायें. आपको भी पुरुषों की तरह वेतन का भुगतान होगा. महिला के नाम पर कमजोर कडी नहीं बनें. विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि पूरे राज्य में लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों का चयन विशेष भू बंदोबस्त के लिए किया गया है. कार्य ईमानदारी पूर्वक करें जिससे किसी को समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि यहां भूमि विवाद की समस्याएं काफी हैं. इसमें समझदारी पूर्वक काम करने की जरूरत है. जिससे अनावश्यक विवाद नहीं उत्पन्न हो. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार विभिन्न विभागों में पांच लाख की भर्ती करने जा रही है. इसमें भी बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी मिलेगी. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो बड़ा अवसर मिला है. इस अवसर का सभी अभ्यर्थी लाभ उठायें. साथ ही सरकार की अपेक्षाओं पर खडा उतरें. जिस समय पर विशेष भू बंदोबस्त कार्य संपन्न हो सके. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करें. जिससे शिकायत का अवसर नहीं मिले. गुणवत्तापूर्ण सर्वेक्षण कार्य संपन्न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें. इसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी. विशेष भू सर्वेक्षण अपने आप में बड़ा विषय है. ईमानदारी पूर्वक नियमानुसार कार्य करने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन मुक्तेश्वर सिंह मुकेश ने किया. इस दौरान जिले में चयनित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर आठ, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पद पर 15, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के पद पर 13 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पद पर 58 अभ्यर्थियों को कार्यक्रम के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version