Loading election data...

एक दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन

एक दर्जन से अधिक परिवार का घर कटकर नदी में विलीन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 6:14 PM

तटबंध के अंदर रसलपुर में कोसी के कहर से लोग परेशान नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर नदियों के जलस्तर बढ़ने घटने के क्रम में रसलपुर महादलित टोले में कटाव काफी तेज हो गया है. एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर कोसी नदी में विलीन हो चुके हैं. दर्जनों परिवारों के घर कटाव की जद में आ गया है. नदी के कटाव की भयावह स्थिति देख गांव के लोग सहमे हुए हैं. लोग अपने-अपने आशियाने तोड़ कर सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गये हैं. नदी कटाव से विस्थापित इन बेघर परिवारों की अभी तक ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सुध ली है और न ही प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव की दिशा में कोई पहल की गयी है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बुची साह व समिति सदस्य दीपक यादव, समाजसेवी पंकज यादव ने नदी कटाव से प्रभावित रसलपुर वार्ड नंबर 11 में राहत व बचाव कार्यक्रम चलाने, नदी कटाव से विस्थापित परिवारों को आपदा अनुदान से लाभान्वित करने तथा नदी कटाव स्थल पर कटाव निरोधक कार्य किये जाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की जिलाधिकारी से मांग की है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात हुई है. जिलाधिकारी ने शीघ्र कटाव निरोधात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया है. नौला पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी राजकुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, गंगाराम सदा, लालू राम, अरुण राम, बुलेट गुप्ता, संजय गुप्ता, ललित गुप्ता, शंभु गुप्ता, मुकेश गुप्ता, गणेश सदा, संजय राम सहित दर्जनों लोगों का घर कट कर नदी में विलीन हो चुका है. वहीं दर्जनों लोगों का घर कटने की जद में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version