अन्नदाताओं पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले व लाठीचार्ज की घटना निंदनीय

अन्नदाताओं पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले व लाठीचार्ज की घटना निंदनीय

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:57 PM

सहरसा . दिल्ली की सर्द रातों में एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए किसानों का दिल्ली कूच जारी है. लेकिन सरकार के इशारों पर चलने वाली दिल्ली पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर रोककर एक बार फिर अपनी दमनकारी मानसिकता का परिचय दिया है. उक्त बातें आरवाईए राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने कही. उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले व लाठियों का इस्तेमाल करना ना केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. बल्कि यह सरकार की किसान विरोधी नीतियों को भी उजागर करता है. यह वही किसान हैं जिनकी मेहनत से देश का हर नागरिक दो वक्त की रोटी खाता है. लेकिन जब वही किसान अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं तो उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया जाता है. इंकलाबी नौजवान सभा इसकी कड़ी व घोर निंदा करती है. साथ ही किसानों के संघर्ष में उनके साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने सरकार से मांग करते कहा कि किसानों की सभी मांगों को तत्काल पूरा करें एवं दमन की इस राजनीति को समाप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version