पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, थानाध्यक्ष से बहस करना महिला को पड़ा भारी
बनगांव महिला थाना अध्यक्ष पर एक फरियादी महिला से मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप
बनगांव महिला थाना अध्यक्ष पर एक फरियादी महिला से मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप पिटाई के कारण जख्मी महिला को कराना पड़ रहा सदर अस्पताल में इलाज कहरा.बनगांव थाना में शनिवार को जनता दरबार में अपने पति के साथ पहुंची बरियाही निवासी महिला लक्ष्मी देवी के पति ने बनगांव थानाध्यक्ष पर पत्नी से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित दंपति बनगांव नगर पंचायत के बरियाही निवासी गोपाल तांती और लक्ष्मी देवी ने बताया कि एक ज़मीन का टुकड़ा खरीदा था. जिसका अंचल कार्यालय से जमाबंदी के साथ साथ जमीन की मापी भी हो गयी थी. लेकिन जमीन के कुछ हिस्सेदार द्वारा जमीन को अवैध बिक्री और जमाबंदी कराने का आरोप लगाते जनता दरबार में आने को कहा गया था. शनिवार को गोपाल तांती और लक्ष्मी देवी बनगांव थाना में शनिवार को लगे जनता दरबार में पहुंचे. जहां खरीदी गयी जमीन पर मालिकाना हक़ को लेकर बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी और लक्ष्मी देवी में बहस हो गयी. जिसके बाद थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने अंदर ले जाकर हमारी पिटाई कर दी. बचाव में आये हमारे पति गोपाल तांती की भी पिटाई कर हाजत में बंद कर दिया. रविवार को दोनों पर मारपीट का एक केस बना कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के दौरान चोट से जख्मी लक्ष्मी देवी लगातार बेहोश हो रही थी. जिसके कारण बनगांव थाना पुलिस को सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद सिर्फ गोपाल तांती को संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां मजिस्ट्रेट ने गोपाल तांती को बेल देते पीड़िता लक्ष्मी देवी को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही रहने का निर्देश दिया था. वहीं बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने आरोप को बेबुनियाद बताते कहा कि गोपाल तांती और लक्ष्मी देवी पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस से हाथापाई करने का आरोप लगाते मामला दर्ज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है