कोसी ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की बैठक में की गयी निंदा सहरसा . कोसी ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष डॉ कल्याणी सिंह ने आरजीकर मेडिकल कॉलेज कोलकाता के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना को वीभत्स व घृणित बताया. सोसायटी की सभी महिला डॉक्टरों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए मृत चिकित्सक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. मौजूद डॉक्टर्स ने अस्पताल परिसर में हुई इस ह्रदय विदारक घटना से महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति सरकार को विचार करने पर जोर दिया. अस्पताल परिसर में चिकित्सक व अन्य स्वास्थकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानून बनाने की मांग रखी. कोसी ऑब्स एंड गायनी सोसायटी महिला चिकित्सक के साथ हुए इस घृणित अमानवीय घटना के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ है. बैठक में मुख्य रूप डॉ कल्याणी सिंह, डॉ संगीता ठाकुर, डॉ सीमा झा, डॉ कोमल गुप्ता, डॉ अर्चना स्नेहा, डॉ अमृता आनंद, डॉ विभा झा, डॉ विभा रानी, डॉ हिना फारुखी, डॉ आलिया प्रवीण, डॉ नेहा सिंह, डॉ करुणा शंकर, डॉ पूनम सिंह, डॉ भारती झा, डॉ निशा कुमारी, डॉ विनश, डॉ विनीता शर्मा, डॉ नेहा सिन्हा, डॉ प्रभा वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. नगदी सहित छीन लिया सोने का चेन सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर पुलिया के समीप मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर नगदी सहित सोने का चेन छीनने का एक मामला सामने आया है. घटना के बाबत पीडित शाहमौरा गांव निवासी प्रभाकर ठाकुर ने सोनवर्षाराज थाना में एक आवेदन देकर शाहपुर गांव निवासी मो आजाद, मो सद्दाम, मो इरशाद, मो इजहार उर्फ लालू, मो मिसरूल, मो अमजद पर हथियार के बल पर दस हजार नगदी सहित सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन के अनुसार पीडित प्रभाकर ठाकुर अपने चाची माला देवी को लेकर शाहपुर बाजार स्थित पीएनबी बैंक सीएसपी से दस हजार नगदी निकासी कर मोटरसाइकिल से वापस घर शाहमौरा लौट रहा था. उक्त मार्ग पर उपरोक्त सभी आरोपी घात लगाकर हथियार के बल पर मोटरसाइकिल रोककर नगदी और चेन छीन कर हथियार लहराते हुए फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है