सदन में उठा आदर्श डिग्री कॉलेज के निर्माण का मामला

सदन में उठा आदर्श डिग्री कॉलेज के निर्माण का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 5:57 PM
an image

विधायक युसूफ सलाहउद्दीन ने सत्र के दौरान उठाया क्षेत्र का मामला सहरसा. विधानसभा सत्र के दुसरे दिन मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो युसूफ सलाह उद्दीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र के भौंरा में बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से आदर्श डिग्री कॉलेज के निर्माण का मामला उठाया. उन्होंने जमीन चिह्नित कर निविदा के बावजूद निर्माण कार्य में हो रहे अनावश्यक विलंब की ओर प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया एवं जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज का निर्माण कराए जाने का आग्रह किया. दूसरा प्रश्न सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ व महिषी स्थित अनेक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए विभाग द्वारा कराए गये बोरिंग के अधिष्ठापन में की गयी धांधली एवं गुणवत्ता से संबंधित था. क्षेत्र भ्रमण एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ समीक्षा बैठक के दौरान लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि बोरिंग के बावजूद बच्चों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की बेहतरी के लिए बतौर विधायक आगे भी जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version