त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पतरघट. प्रखंड कार्यालय के सामने रविवार को बिहार प्रदेश त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत संघ के आह्वान पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में शामिल प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि सरकार द्वारा जो कानून बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती की गयी है, वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के ग्राम स्वराज पर सीधे रूप से कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों पर सीधे रूप से चोट कर ग्रामसभा के अस्तित्व को समाप्त करने का कदम उठाया है. जिसके विरुद्ध हम लोग नए अध्यादेश का कॉपी जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया साथ ही राज्य सरकार को चेतावनी दिया है कि नया कानून अगर अविलंब वापस नहीं लिया जाता है तो जिला एवं राज्य स्तर पर हम लोग एकजुट होकर पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन लोगों की मांग पूरी नहीं करने पर त्रिस्तरीय पंचायती राज के तमाम प्रतिनिधि एक ही दिन पूरे बिहार में त्यागपत्र देने का काम करेंगे. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र राणा के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिप सदस्य डाॅ मिथिलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव, जिप सदस्य संतोष यादव, प्रमुख उषा देवी, मुखिया सोनम कुमारी, गंगा राम, अजय कुमार झा, धीरेंद्र महतो, जीवनलता देवी, रंजन यादव, पंसस मुकेश यादव, अशोक यादव, बीबी जरीना खातून, उपमुखिया किरण देवी सहित मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार, मनोज पासवान, पंसस प्रतिनिधि राहुल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है