पर्व को लेकर जाम से कराह रहा बाजार

दीपावली और महापर्व छठ पूजा को लेकर हर रोज बाजार में हो रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:20 PM
an image

नप अब करेगी बैठक सिमरी बख्तियारपुर दीपोत्सव और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार मे बीते कई दिनों से जाम की स्थिति बन रही है. पर्व से जुड़ी खरीददारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं. लेकिन बाजार में जाम की स्थिति ऐसी बन रही है कि लोगो का चलना भी मुश्किल हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी इ रिक्शा वाले उत्पन्न कर रहे हैं. जिस कारण जाम कुछ ही मिनटों में महाजाम में तब्दील हो जा रही है. प्रशासन कान में तेल डाल सोया दीपावली और महापर्व छठ पूजा को लेकर हर रोज बाजार में हो रही भीड़ को लेकर स्थानीय अनुमंडल प्रशासन तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है. जिस कारण लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि सहरसा में जब दीपावली और छठ को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) द्वारा यातायात के सुगम संचालन और नियंत्रण के लिए कई दिशा – निर्देश जारी किये गए हैं तो सिमरी बख्तियारपुर मे भी अनुमंडल प्रशासन द्वारा यातायात सुगमता के लिए कदम उठाया जाना चाहिए था. नप करेगा एक को बैठक सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में हर रोज पर्व को लेकर जाम लग रही है. लेकिन नगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाना आश्चर्य पैदा करता है. नपवासियों के मुताबिक जब नप कार्यालय को यह मालूम है कि हर वर्ष पर्व के दौरान जाम लगता है तो अब तक यातायात सुगमता संबंधी कोई आदेश क्यों नहीं निकाला गया. आश्चर्य की बात यह है कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर बाजार में जाम बीते कई दिनों से लग रही है और नप दीपावली समाप्त होने के बाद एक नवंबर को बैठक ही करेगी. नपवासियों के मुताबिक जब हर वर्ष यह परेशानी होती है तो यह बैठक पहले ही कर जाम का समाधान निकाल लिया जाना चाहिए था. अभी सबसे ज्यादा जरूरी बाजार में ई रिक्शा को रोकना है ताकि जाम महाजाम ना बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version