साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला सहरसा. जिले के मेनहा स्थित बहुचर्चित शांति निकेतन संस्थान के निदेशक अजीत कुमार विश्वास के पॉक्सो केस में आरोपित पुत्र सुनीत उर्फ सम्राट विश्वास को करीब डेढ़ साल के बाद बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया. पॉक्सो कोर्ट के जज कृष्ण कुमार चौधरी ने इस केस में पीड़ित पक्ष के वकीलों की जिरह की बनावट व साक्ष्य के अभाव में यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया. मालूम हो कि पिछले साल जिला मुख्यालय के नरियार वार्ड निवासी पीड़िता की मां के आवेदन पर सदर थाना में 28 अगस्त को मामला दर्ज कर सुनीत कुमार उर्फ सम्राट विश्वास सहित स्कूल की एक शिक्षिका अनिता कुमारी को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया था. इस केस के मुख्य आरोपित के पिता अजीत कुमार विश्वास ने कहा कि उनका विद्यालय गुरुकुल है. इस झूठे आरोप ने उन्हें भीतर से झंकझोर कर रख दिया, लेकिन उन्हें शुरू से ही न्यायपालिका पर भरोसा था. देर हुई, लेकिन फैसला पक्ष में आया. यह फैसला उन सभी के लिए एक बड़ी जीत है जिन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस केस पर बहुत लोगों की नजर थी. स्कूल की साख पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन कोर्ट ने यह बता दिया है कि साजिश कितनी भी गहरी हो, लेकिन न्यायपालिका में दूध का दूध व पानी का पानी होकर रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है