पैक्स प्रबंधन समिति के गठन को लेकर नवहट्टा पश्चिमी ने बैठक की आयोजित नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के नवहट्टा पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरेराम पासवान की अध्यक्षता में पैक्स प्रबंधन समिति के गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रबंधक के चुनाव संबंधित मुद्दे पर सर्वसम्मति से चर्चा की गयी. पैक्स अध्यक्ष हरेराम पासवान ने कहा कि पैसा कमाने के लिए हम चुनाव न लड़े न चुनाव जीते हैं. हम सरकारी से सेवानिवृत्त होकर सिर्फ समाज सेवा व किसानों के हित के लिए पैक्स चुनाव लड़े और जीते हैं. हमारा मकसद है अपने पंचायत के किसानों को उचित मूल्य पर खाद्य बीज, कृषि यांत्रिक योजना, उर्वरक सहित कृषि अनुदान व कृषि इनपुट जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना. बैठक कर सर्वसम्मति से पैक्स प्रबंधक का चयन करने पर निर्णय लिया गया. सरकारी निर्देशानुसार सभी योजनाओं का किसानों को लाभ दिलाने की बात कही गयी. मौके ओर मौजूद पैक्स प्रबंधन समिति के सदस्य रेखा देवी, संगीता कुमारी, भरत चौधरी, सुलोचना देवी, बच्ची देवी, उदय चंद्र राय, अनामुल, पंकज पाठक, कुमारी रूपम सिंह, रूबेदा खातून, मो साहालम, सुनील पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है