14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसने की शिकायत, उसी को कर दिया हाजत में बंद

जिसने की शिकायत, उसी को कर दिया हाजत में बंद

बख्तियारपुर थाना के मुंशी की दबंगई, शिकायकर्ता को ही हाजत में किया बंद सिमरी बख्तियारपुर के सबसे बड़े और पुराने रेस्टूरेंट के मालिक सोनू भगत को किया हाजत में बंद, सोनू भगत के रेस्टूरेंट और घर पर शराबियों ने बीते बुधवार की रात किया हंगामा और मारपीट,सोनू भगत ने बुलाया 112 पुलिस टीम को, थाना के मुंशी ने सोनू को ही हाजत में किया बंद सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार के निकट स्थित रेस्टूरेंट ग्रीन पार्क के ऑनर के साथ बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि पुलिस द्वारा की गयी बदसलूकी और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रीन पार्क के ऑनर सोनू भगत के साथ बख्तियारपुर थाना के मुंशी द्वारा किये गये अमर्यादित व्यवहार पर रोष है. इधर सोनू भगत ने एसपी, डीआईजी कोसी प्रक्षेत्र, डीजीपी बिहार से लेकर बिहार सरकार तक को आवेदन लिख मुंशी पर कार्रवाई की मांग की है. रात दो बजे दरवाजा तोड़ घूसे होटल में, पहुंच गये घर पुलिस पदाधिकारी सहित बिहार सरकार को लिखे पत्र में रेस्टूरेंट के मालिक सोनू भगत ने लिखा है कि बुधवार की रात करीब 10 बजे रोजाना की भांति होटल बंद कर अपने घर पुरानी बाजार चला गया और खाना खा कर सो गया. रात्रि के करीब दो बजे हमारे होटल के पास एक अपाचे बाइक पर दो युवक आये, दोनों शराब के नशे में धुत थे. दोनो ने होटल के दरवाजे को धक्का देकर खोलना चाहा, लेकिन होटल के सारे स्टॉफ के सोये रहने की वजह से गेट नहीं खुला. वो दोनों व्यक्ति होटल के पीछे किचन का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और स्टॉफ को पैर से मारते हुए गाली – गलौज करते हुए खाना देने को कहा. स्टॉफ ने खाना नहीं रहने की बात कही तो वे स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए होटल से निकलकर अपनी बाइक पर सवार होकर मेरे घर आ गये. मेरे घर के दरवाजे को जोर-जोर से धक्का देते हुए खोलने को कहा. जब मैने दरवाजा नहीं खोला तो उनलोगों ने घर के बाहर ख़डी मेरी कार का शीशा तोड़ने की धमकी दी. जिसके बाद मैं दरवाजा खोलकर बाहर आया तो उसने मेरा गर्दन पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दिया और बोला तुम बहुत कमा लिया है. उनलोगों द्वारा जबरन अपनी बाइक पर मुझे बैठाया जाने लगा तो हमने शोर मचाकर अपने बड़े भाई रविशंकर को बुला लिया और तुरंत 112 पर कॉल किया. हाजत में किया गया बंद सोनू भगत ने आवेदन में लिखा है कि जबतक 112 पुलिस टीम आयी, तब तक दोनों शराबियों द्वारा उनके और उनके भाई के साथ पिटाई की गयी. इतने में 112 पुलिस टीम के पहुंचते ही उनलोगों को देखकर दोनों शराबी में से एक युवक मौका का फायदा उठाकर भाग निकला. लेकिन एक शराबी युवक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद 112 पुलिस टीम में शामिल एक महिला पुलिस मुझपर ही शराब बेचने का आरोप लगाते हुए बोली गाड़ी में बैठो और चलो मेरे साथ. मैंने कहा मैं एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हूं. समाज में मेरा मान सम्मान है. मुझ पर कभी भी कोई आरोप नहीं लगा है. लेकिन कुछ भी ना सुनते हुए मुझे गाड़ी में बैठने को कहा. तब मैं खुद की गाड़ी से समाज के कुछ लोगों के साथ थाना पहुंचा. थाना में पदस्थापित मुंशी जिसका नाम अरविंद कुमार और महिला पुलिस द्वारा मुझ पर उल्टा आरोप लगाते हुए मुझे मारते हुए, गाली – गलौज करते हुए मुझे मुख्य आरोपी के साथ हाजत में बंद कर दिया. वहीं मेरे भाई व समाज के कुछ लोगों के द्वारा मुझे हाजत में बंद करने का विरोध किया गया तो थाना के मुंशी अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि तुम्हे भी हाजत में बंद कर देंगे, भागो यहां से. मुंशी ने मांगा घूस सोनू भगत ने बताया कि कुछ देर बाद मुझे मुंशी अरविंद कुमार द्वारा उपरी मंजिल के हाजत में ले जाने के क्रम में मुझसे कहा गया कि अगर तुम घर जाना चाहते हो तो दस हजार रुपया दो, नहीं तो तुम्हें भी रात भर हाजत में बंद रखूंगा. जिस पर मैने बोला कि मैं तो शिकायतकर्ता हूं और रुपया देने से मना किया तो मुंशी ने मुझे थाना के उपरी मंजिल पर बने हाजत में बंद कर दिया और रात भर हमको बंद रखा. जब मैंने इसका विरोध किया तो मुंशी ने कहा कि ज्यादा बोलेगो तो महिला सिपाही से छेड़खानी का आरोप लगा, केस दर्ज करवाकर जेल भेज देंगे. जब सुबह हुई तो कहीं केस मुकदमा नहीं करने की शर्त पर अपने मन मुताबिक पीआर बोंड बनाकर दिन के 12 बजे 16 मई को छोड़ दिया गया. मेरे उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद -अरविंद मुझ पर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. मुझे फंसाया जा रहा है. लगाये गए आरोप की जांच हो. अरविंद कुमार, मुंशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें