रंगदारी मांगने का विरोध करना वार्ड सदस्य को पड़ा भारी
चाकू मारकर वार्ड सदस्य समेत एक सहयोगी को किया घायल
कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गांव वार्ड नंबर 13 स्थित एक पोखर में पंचायत मद से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा था. गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि रामविलास ठाकुर, स्थानीय वार्ड सदस्य गौतम कुमार सिंह सहित अन्य सहयोगी छठ घाट का निर्माण देखने पहुंचे, तो पूर्व से ही हरवे हथियार के साथ मौजूद ग्रामीण ब्रजेश कुमार सिंह और मनोज सिंह ने मुखिया प्रतिनिधि रामविलास ठाकुर और वार्ड सदस्य गौतम कुमार सिंह से रंगदारी के तौर पर दो लाख रुपये की मांग कर दी. नहीं तो योजना को बंद करने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर ब्रजेश कुमार सिंह और मनोज सिंह ने वार्ड सदस्य गौतम कुमार सिंह पर जान लेवा हमला कर दिया. बायें कमर पर चाकू के हमले से गौतम कुमार सिंह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं गौतम कुमार सिंह के बचाव में पहुंचे उसके एक सहयोगी अशोक कुमार सिंह को भी दाहिने जांघ पर चाकू लग गया. इससे अशोक सिंह भी मामूली रूप से जख्मी हो गये. बुरी तरह ज़ख़्मी वार्ड सदस्य गौतम कुमार सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद स्थानीय मुखिया अभिषेक कुमार ने सोनबरसा कचहरी थाने में ब्रजेश कुमार सिंह और मनोज सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और विरोध करने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते शिकायत की है. मामले में डीएसपी आलोक कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया गया कि घटना से संबंधित जानकारी संज्ञान में नहीं आयी है. मामले की जानकारी ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है