पंचायत के विकास के लिए बने पंचायत सरकार भवन अभी तक है अविकसित

पंचायत के विकास के लिए बने पंचायत सरकार भवन अभी तक है अविकसित

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:13 PM

पंचायत के लोगों को पंचायत सरकार भवन का नहीं मिल रहा लाभ कहरा. बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी पंचायत में सरकार भवन निर्माण करा पंचायत के लोगों को पंचायत में ही आरटीपीएस सहित सभी प्रखंड स्तरीय विकास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महत्वाकांक्षी कदम उठाया गया था. लेकिन अधिकांश पंचायत में पंचायत के लोगों को पंचायत सरकार भवन का लाभ नहीं मिल रहा है. अभी भी पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों के पास चक्कर लगाना पड़ रहा है. कहरा प्रखंड के मोहनपुर, चैनपुर, सिरादेयपट्टी, पड़री पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण एक वर्ष से अधिक शिलान्यास होने के बावजूद अधूरा है वहीं कई पंचायत में पंचायत सरकार भवन पूर्ण रुप से बनने और उसका उद्घाटन होने के बावजूद उसका सदुपयोग नहीं हो रहा है. पंचायत के लोग पंचायत के प्रतिनिधियों के सहारे ही प्रखंड मुख्यालय द्वारा कार्य कराने को मजबूर बने हुए हैं. प्रखंड के कई पंचायतों मे निर्मित और उद्घाटित पंचायत सरकार भवन के मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत में आरटीपीएस कर्मी, स्थायी पंचायत सेवक, राजस्व कर्मी सहित अन्य कर्मी के नहीं रहने के कारण पंचायत सरकार भवन का सही-सही सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. वही कई पंचायतों में अर्द्ध निर्मित पंचायत सरकार भवन के रहने पर पंचायत के मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए बने प्राक्कलन की राशि कम रहने के कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण अधूरा है. मोहनपुर पंचायत में अधूरे निर्मित पंचायत सरकार भवन के बारे में पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने बताया कि प्राक्कलन राशि में कमी के कारण निर्माण बाधित था. सरकार के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा प्राक्कलन राशि में बढ़ोतरी का निर्देश दिया गया है. जिससे अब अधूरे पंचायत सरकार भवन को पूर्ण कराने में सहायक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version