निबंधन कार्यालय खोलने के लिए किया जा रहा जगह का चयन

निबंधन कार्यालय खोलने के लिए किया जा रहा जगह का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:38 PM

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच लिया जायजा सोनवर्षाराज. अंचल में बिहार सरकार द्वारा जमीन खरीद बिक्री के लिए निबंधन कार्यालय खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को जिला मुख्यालय के निबंधन कार्यालय आने जाने से मुक्ति मिल जायेगी. साथ ही शुक्रवार को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर निबंधन कार्यालय खोलने के लिए जमीन व प्रखंड मुख्यालय में खाली भवनों की जानकारी ली. निबंधन पदाधिकारी सीमा कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय के पुराने खाली पड़े भवनों तथा खाली भू खंडों का अवलोकन करते हुए ई ब्लॉक के ठीक सामने खाली पडे़ जमीन की भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के सामने वाले खाली जमीन को निबंधन कार्यालय व आवास निर्माण के लिए उपयुक्त बताते हुए जिलाधिकारी से मिलकर प्रस्ताव भेजने की बात कही. कहा कि यहां प्रखंड मुख्यालय में स्थायी या अस्थायी निबंधन कार्यालय का होना सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी उपयुक्त होगा. निबंधन कार्यालय का अपना भवन बनने से पूर्व अस्थायी निबंधन कार्यालय के लिए उन्हें कम से कम पांच कमरा व एक बडा़ सा हाॅल की जरुरत होगी. बताते चले कि मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर सूबे की सरकार द्वारा सोनवर्षाराज अंचल में स्थायी रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने व उक्त कार्यालय के लिए अवर निबंधक, रात्रि प्रहरी, कार्यालय परिचारी के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति मिलते ही कार्यालय के लिए भवन एवं जमीन ढूंढ़ने की कवायद प्रारंभ हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version