जहां से होती है साफ-सफाई की निगरानी, उसी का हाल बेहाल

जहां से होती है साफ-सफाई की निगरानी, उसी का हाल बेहाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:46 PM
an image

सोनवर्षाराज . लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत क्षेत्र के पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन साफ-सफाई कार्य की औपचारिकता जोर-शोर से चलाईं जा रही है. लेकिन जिस प्रखंड कार्यालय की निगरानी में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. उसी प्रखंड कार्यालय का भवन गंदगी से बेहाल है. तस्वीर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-ब्लांक भवन की है. जहां भवन के हर कोने में एक चेतावनी अंकित है. कृपया यंत्र तंत्र न थुके, पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे. बावजूद उसके ठीक नीचे थूकने की चित्रकारी नजर आती है. जिस पर कभी भी पदाधिकारियों की तो छोड़िए मुख्य द्वार पर बैठे गार्डों की भी इस पर नजर नहीं पड़ती है. जाहिर है जब मुख्यालय के सफाई की व्यवस्था इतनी चकाचक है तो पंचायतों की साफ -सफाई कैसी हो, पर कुछ कहना व्यर्थ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version