पदाधिकारी की सुस्ती से बढ़ रहा का मनोबल सौरबाजार . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्ग सहित सरकारी जगहों पर लगे पेड़ को विभागीय उदासीनता के कारण दबंग लकड़ी माफिया द्वारा जीवित वृक्ष को भी काटकर मोटी रकम उगाही करने के मामला प्रकाश में आया है. जबकि वहीं सरकार वन पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण पर लाखों लाख की राशि खर्च कर रही है. विभिन्न तरह से वृक्ष लगाने व बचाने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के नहर किनारे लगे वृक्षों, सिंचाई विभाग के कॉलोनी परिसर सहित अन्य सरकारी जगहों पर लगे पैड़, पौधे को माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर अधिकारी ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं. प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित सिंचाई विभाग के कोसी कॉलोनी परिसर में विशाल युकलिपटस, सिमर व अन्य वृक्षों को आसपास के दबंग माफियाओं ने देखते ही देखते पार कर दिया. नहर किनारे में सीसम, कदम, जैसे विशाल वृक्ष की भी चोरी कर ली गयी है. जिसके उपर विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. चंदौर पश्चिमी पंचायत के महेशपुर कोसी कॉलोनी व नहर किनारे लगे वृक्षों का भी यही हाल है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित रूपौली निवासी कृष्ण कुमार भगत, प्रभास कुमार ने बताया कि रूपौली सड़क किनारे हरे भरे विशाल वृक्षों को माफिया काटकर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं एवं ग्रामीण के विरोध पर उसके साथ मार-पीट व जानलेवा हमला तक करने को उतारू हो रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी को शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं करने से ऐसे तस्करों का मनोबल ऊंचा हो रहा है. उन्होंने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी, मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे. इस संबंध में सौरबाजार वनरक्षी पदाधिकारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि मामलों की जानकारी मिली है. जांच किया जा रहा है एवं दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई होगी. फोटो – सहरसा 07- काटे गए सड़क किनारे लगे वृक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है