Loading election data...

बारिश से शहरी क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या हुई गंभीर

बारिश से शहरी क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या हुई गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 5:58 PM

कुल 30 एमएम हुई वर्षा, अगले तीन दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना, बारिश से किसानों के चेहरे पर आयी खुशी सहरसा. पिछले तीन दिनों से जारी उमस भरी गर्मी के बाद गुरुवार की दोपहर आये तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. लोगों को तेज गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली. लेकिन पूर्व से जल-जमाव की समस्या झेल रहे नगर निगम वासियों के लिए फिर यह आफत बन गयी. मध्यम बारिश से ही नगर निगम क्षेत्र कराह उठा है. सभी वार्डों में जल-जमाव की गंभीर समस्या फिर से खड़ी हो गयी है. वहीं मॉनसूनी बारिश से किसानों में उत्साह दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं आगे मुसलाधार बारिश की संभावना भी जतायी है. अगुवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों के अंदर मध्यम से तेज बारिश व वज्रपात की संभावना है. उन्होंने इस दौरान किसानों को भी कृषि कार्य के दौरान अपने खेत पर जाने में सतर्कता बरतने की अपील की है. जिससे जानमाल की रक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि वैसे किसान जिनके बिचरे तैयार हैं वो धान की रोपाई शुरू करें. आगे लगातार बारिश की संभावना है. वहीं मॉनसून की बारिश से नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों की सड़के जल-जमाव से डूब गयी है. लोगों को आवाजाही में परेशानी शुरू हो गयी है. जारी बारिश से शहरी क्षेत्र के अधिकांश भागों में जल-जमाव की स्थिति फिर से बन गयी है. सभी वार्डों के मुख्य चौराहों के साथ-साथ गली गली में पानी लग गया है. लोगों का घरों से निकलना दूभर हो चला है. ऐसे में नगर निगम द्वारा कागजों पर की गयी विशेष तैयारी का नहीं दिखना घोर संकट की ओर एक बार फिर से इशारा कर रहा है. अभी के हालात में जल-जमाव से शहर की स्थिति नारकीय बन गयी है. जिससे शहरवासी त्रस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version