प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध भूखंड पर ही हो स्थापित

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध भूखंड पर ही हो स्थापित

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:29 PM

विधान पार्षद ने पत्र लिख स्वास्थ्य मंत्री से किया आग्रह सहरसा . जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध भूखंड पर ही स्थापित करने को लेकर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने मंत्री स्वास्थ्य विभाग को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि उनके विधान परिषद क्षेत्र के सहरसा जिले में नवस्वीकृत प्रस्तावित सहरसा मेडिकल कॉलेज के स्थल निरीक्षण की कार्रवाई सरकार के स्तर से शुरू हुई है, जो हर्ष का विषय है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को सहरसा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पतरघट प्रखंड के गोलमा ग्राम में स्थापित करने की बात चल रही है. इसके अलावा अन्य दो स्थल कांप व गोबरगढ़ा का भी स्थल निरीक्षण किया जायेगा. लेकिन सरकार में बैठे उच्च स्तरीय लोग गोलमा में इसे स्थापित करना चाहते हैं. यह कोसी तटबंध के अंदर व जिले के पश्चिमी, दक्षिणी व उत्तरी छोर के लोगों के साथ अन्याय से कम नहीं है. प्रस्तावित गोलमा से मधेपुरा की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है एवं वहांं जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज स्थापित है. जिला के महिषी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र से गोलमा की दूरी 65 किलोमीटर के करीब होगी व उनलोगों के लिए गोलमा जाना मुश्किल कार्य होगा. जबकि सहरसा नगर निगम क्षेत्र के गोबरगढ़ा व बैजनाथपट्टी में सरकारी भूखंड पर्याप्त उपलब्ध है. आखिरकार सहरसा जिला के वासियों को दरकिनार कर किसे फायदा पहुंंचाने के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को सुदूर क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि सहरसा के प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को नगर निगम क्षेत्र में उपलब्ध भूखंड पर ही स्थापित हो. जिससे जिले के सभी दिशाओं के सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाले लोग लगभग समान दूरी तय कर मेडिकल कॉलेज पहुंंच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version