छह माह भी नहीं चली साढ़े छह लाख की लागत से बनी सड़क
छह माह भी नहीं चली साढ़े छह लाख की लागत से बनी सड़क
सहरसा : पतरघट में सरकारी स्तर पर क्षेत्र के सभी पंचायतों में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं में वार्ड स्तर पर गली नाली पक्कीकरण योजना, मिट्टी भराई ईट सोलिंग सहित ढ़लाई कार्य में इन दिनों वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. अनियमितता का आलम यह है कि दस लाख की योजना में धरातल पर बमुश्किल दो से तीन लाख की राशि खर्च कर सभी राशि का उठाव कर लिया जाता है. और तो और कार्यस्थल पर साइन बोर्ड का नहीं लगाया जाना भी अनियमितता का सबसे बड़ा साक्ष्य माना जा सकता है.
क्षेत्र के जम्हरा पंचायत के वार्ड चार सौरयानी टोला में वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति एवं वार्ड सचिव द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत गांगों यादव के घर से मोहन मंडल के घर तक लगभग 6 लाख 32 हजार 970 रुपये की प्राक्कलित राशि से करायी गयी मिट्टी भराई एवं फाइबर ब्लांक ईंट सोलिंग में व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं गड़बड़ी किए जाने का आरोप स्थानीय ग्रामीण मोहन मंडल, बुच्ची मंडल, किस्टो मंडल, पिंटू मंडल, सदानंद मंडल, अच्छेलाल मंडल सहित अन्य ने वार्ड सदस्य रीता देवी तथा वार्ड सचिव शिवशंकर यादव पर लगाया है.
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य को अभी छह माह से अधिक हुआ भी नहीं है कि सड़क जगह-जगह धंस गयी है. उन्होंने बीडीओ सहित अन्य से मिलकर उक्त योजना की जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. लगाये गये आरोपों के बाबत वार्ड चार के वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष रीता देवी तथा वार्ड सचिव शिवशंकर यादव ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य किया गया है. बरसात के पानी से एक जगह थोड़ा धंसा हैं. जिसे ठीक कर दिया जायेगा. उन्होंने वहां के कुछ लोगों पर पैसा मांगने का आरोप लगाया तथा कहा कि हम लोगों द्वारा पैसे नहीं दिये जाने पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. इस बाबत बीडीओ दीपक राम ने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. पता करवाते हैं कि क्या मामला है.