परमपिता ज्ञान का प्रकाश भर कर हमारे अंतर्मन से अज्ञानता का मिटा रहे अंधकारः स्नेहा बहन
परमपिता ज्ञान का प्रकाश भर कर हमारे अंतर्मन से अज्ञानता का मिटा रहे अंधकारः स्नेहा बहन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति अनुभूति भवन की सातवीं वर्षगांठ आयोजित सहरसा . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शांति अनुभूति भवन की सातवीं वर्षगांठ सह धनतेरस, दीपावली मिलन समारोह मंगलवार को आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा कि यह शांति अनुभूति भवन कोसीवासियों के लिए परमात्मा पिता का एक अनुपम उपहार है. जैसा कि इसका नाम है शांति अनुभूति भवन, वैसा ही इसका काम भी है. अनेक आत्माएं यहां उपस्थित होकर असीम शांति का अनुभव करती हैं. सचमुच यह स्थान तीर्थ स्थान बन गया है. यहां प्रतिदिन अनेक भाई-बहन आकर ज्ञान एवं योग की शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं. उनके अंदर सर्व के प्रति सेवा-भावना जागृत होती जा रही है. स्नेहा बहन ने कोसीवासियों को सातवीं वर्षगांठ के साथ धनतेरस एवं दीपावली की भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी. सबके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की शुभकामना की. उन्होंने कहा कि जैसे दीपक अंधकार को मिटाकर प्रकाश को लाता है. ऐसे परमपिता हम आत्म-दीपकों में ज्ञान का प्रकाश भर कर हमारे अंतर्मन से अज्ञानता का अंधकार मिटा रहे हैं एवं ज्ञान प्रकाश की शक्ति से हम श्रेष्ठ एवं पुण्य कर्मों को करने में अग्रसर होते जा रहे हैं. हम सभी मिलकर स्थूल दीपक के साथ अपनी व सर्व की भी आत्म-ज्योति जगायें. जिससे संसार में दुख, अशांति का अंधियारा मिटकर सुख-शांति का सवेरा आ जाये. मौके पर दीप जलाकर, केक काटकर उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में कर्नल रवि, राधेश्याम अग्रवाल, शिव शंकर प्रसाद सिंह, अवधेश भाई कृष्ण मोहन भाई सहित सौ से ज्यादा भाई-बहन मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है