कक्षा एक से पांच के लिए सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की पहले दिन हुई काउंसेलिंग

राज्य स्तर पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 5:55 PM

पहले दिन 250 अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग सहरसा बीपीएससी द्वारा ली गयी तृतीय चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. साथ ही सफल परीक्षार्थियों को जिला भी आवंटित कर दिया गया. इन सफल परीक्षार्थियों को जिला स्तर पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र मंगलवार से डीआरसीसी केंद्र में दिया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर पूर्व से तैयारी की गयी थी. सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाया गया है. जहां जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निगरानी में सफल अभ्यार्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. पहले दिन मंगलवार को कक्षा एक से पांच के लिए सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग का कार्य किया गया. जहां दक्ष कर्मचारियों द्वारा अधिकारी की निगरानी में काउंसेलिंग का कार्य किया गया एवं अभ्यर्थियों को औपबंधिक प्रमाणपत्र दिया गया. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग कार्य डीआरसीसी केंद्र में शुरू किया गया है. पहले दिन मंगलवार को कक्षा एक से पांच तक के कुल 250 सफल अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग की गयी है. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी तक कक्षा एक से पांच तक के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. जबकि विभिन्न कक्षाओं के लिए 30 जनवरी तक काउंसेलिंग कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version