चोर ने ताला तोड़कर कर ली चोरी

चोर ने ताला तोड़कर कर ली चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 6:30 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के झपडा टोला वार्ड नंबर 39 में चोरी का मामला सामने आया है. पीडित गृहस्वामी भोला प्रसाद सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि वह वर्तमान में नया बाजार में रह रहा है. झपडा टोला में बन रहे मकान में वायरिंग का काम चल रहा है. 5 जुलाई के दोपहर में बिजली मिस्त्री ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर जब मैं झपडा टोला मकान पहुंचा तो देखा कि घर से बिजली वायरिंग के लिए लाया गया सामान, साइकिल, कुर्सी, घर बनाने का सामान व बिजली मिस्त्री का वायरिंग करने वाला औजार गायब है. पीडित ने बताया कि चोरों ने करीब 50 हजार रुपया के सामान की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. …………………………………………………………………………………. नये कानून के तहत सलखुआ थाना में हुआ मामला दर्ज सलखुआ . नया कानून लागू होने के चौथा दिन सोमवार को सलखुआ थाना में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोरलाहा निवासी स्वर्गीय मुन्ना यादव की विधवा रीना देवी ने जान मारने की नीयत से मारपीट किए जाने को लेकर अपने ही ससुर, देवर, सास व देवरानी के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग पर सलखुआ थाना में रिपोर्ट दर्ज कर करवाई प्रारंभ कर दी है. जिसका अनुसंधान पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण प्रसाद यादव करेंगे. ………………………………………………………………………………………………… राजद स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं की बैठक महिषी. राजद के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन कर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष का संकल्प लिया. बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सचिव भाष्कर ठाकुर के आरापट्टी स्थित पैतृक आवास पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तंजीम अहमद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों व सिद्धांत पर विश्वास व्यक्त करते सतत जनसेवा करने की बात कही. तंजीम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेदकर, लोहिया व जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर दलितों, शोषितों व वंचितों के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से लालू प्रसाद ने अपने सहयोगियों के संग राजद की नींव रखी थी. स्थापना काल से अनवरत समाज के दबे कुचलों की आवाज बन सामाजिक परिवर्तन लाया. समाजसेवा के बल पर आज भी हमारी पार्टी प्रदेश में नंबर वन पर है व आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार भी बनेगी. भाष्कर ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र में गरीबों का विरोधी सत्ता पर काबिज है. शोषितों व वंचितों के न्याय के लिए हमें संगठित होना होगा व संघर्ष करना पड़ेगा. बैठक में अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव अरशद अली, ललन पासवान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शहजादे, बिट्टू कुमार, नीतीश पासवान, सौरभ कुमार, बेचन शर्मा, नंदन कुमार, शिव नारायण चौपाल, नटवर राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version