बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाये एक लाख रुपये
बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाये एक लाख रुपये
बैंक से रुपया निकाल सब्जी खरीदने रूका था पीड़ित पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित सब्जी मार्केट में शुक्रवार की शाम सब्जी खरीदने के लिए रूके एक राहगीर की बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने बाइक की डिक्की में रखा एक लाख रुपया नगदी लूट लिया. पीड़ित बाइक सवार मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित परमानंदपुर निवासी शंकर यादव पिता स्व मुसहरू यादव ने घटना के संबंध में पस्तपार पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह दिन के लगभग ढाई बजे बैंक आंफ इंडिया की शाखा मधेपुरा से एक लाख पांच हजार रुपया की निकासी कर अपने पुत्र आशीष कुमार के साथ अपनी बाइक यामाहा से घर के लिए निकला था. मधेपुरा से घर के लिए निकलने के दौरान उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की में एक लाख रुपया नगदी, चेक बुक, पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड रखते हुए पांच हजार रुपया नगदी पाॅकेट में रख लिया. जब हम पस्तपार बाजार पहुंचे तो बाजार में बाइक को खडी कर सब्जी खरीदने लगा. जब हम सब्जी खरीदकर बाइक के पास वापस पहुंचे तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई थी. जब डिक्की चेक किया तो देखा कि बाइक की डिक्की से एक लाख रुपया नगदी गायब थी. जो अज्ञात चोरों द्वारा निकाल लिया गया है. इस बाबत पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पस्तपार बाजार में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद से फुटेज को खंगाला जा रहा है. बाइक की डिक्की से नगदी गायब करने वाले गिरोह की पहचान के लिए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है