17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट कर छत से गिरता है चट्टा, टपकता है पानी

बरसात में पूरी छत से पानी टपकता है. कागजात भींग जाता है, बैठने का स्थान नहीं रहता है.

थाना भवन जर्जर, मुश्किल में पुलिसकर्मी सलखुआ सलखुआ थाना प्रखंड के एक गोदाम भवन बीते 1999 से चल रहा है. भवन की हालत इतनी जर्जर है कि छत टूट कर गिरने लगी है. बरसात में पूरी छत से पानी टपकता है. कागजात भींग जाता है, बैठने का स्थान नहीं रहता है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता है. कहावत है ऊपर से फीट फाट, अंदर मोकामा घाट. जो सलखुआ थाना भवन पर सटीक बैठता है. जर्जर भवन में थाना चलाये जाने की शिकायत पुलिस अधिकारियों ने भी पहले सूचना उच्चाधिकारी को दे रखी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड परिसर में ही नये थाना भवन के लिए भूमि भी आवंटित की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस थाना इसी जर्जर भवन से चल रहा है. जर्जर भवन में रहने वाले जवान कई बार अपना दर्द वरिष्ठ पदाधिकारियों को बता चुके हैं. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल रहा है. सलखुआ थाने में रहने वाले जवान बताते हैं कि उन्हें अपराधियों से कोई भय नहीं लगता है. डर लगता है तो थाना भवन से. कब सोये-सोये मौत आ जाये. जवान कहते हैं कि उनकी मौत वीरता के साथ होनी चाहिए. लेकिन वे कायरता के साथ थाना भवन के अंदर मरना नहीं चाहते हैं. जर्जर भवन के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई विकल्प नहीं निकाला गया है. अगर समय रहते थाना भवन को स्थानांतरण नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बरसात के दिनों ड्यूटी के बाद पुलिस के जवान रात के समय दो घंटे भी चैन से सो नहीं पाते हैं. समय-समय पर छत का टुकड़ा गिरता रहता है. अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें