तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा
कोई हाताहत नहीं, आवेरलोड था वाहन
कोई हाताहत नहीं, आवेरलोड था वाहन पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित कपसिया बस्ती के समीप बुधवार की सुबह क्षमता से अधिक लोडेड छड़ लदा बिना नंबर का एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. जबकि मौके से चालक भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण सड़क मार्ग पर लगभग एक घंटा तक यातायात व्यवस्था अवरूद्ध रही. ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना पाकर एसआई कमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए अवरूद्ध यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया. मिली जानकारी के अनुसार शिव ट्रेडिंग मधेपुरा से बुधवार की सुबह क्षेत्र के पहाड़पुर बस्ती जाने के लिए बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर क्षमता से अधिक लोड छड़ को लेकर चला. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली कपसिया बस्ती पहुंचने पर एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. मौके से चालक भाग निकलने में कामयाब रहा. दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिव ट्रेडिंग के प्रोपराइटर द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को गड्ढ़े से बाहर निकाला तथा स्थानीय पुलिस की सहमति से छड़ को लोड कर गंतव्य के लिए रवाना किया. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना हमको जैसे ही मिली तो पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा तथा मामले की जांच करवायी. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली से कोई जख्मी नहीं हुआ था. इसलिए पुलिस के द्वारा जब्त नहीं करके उसे छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है