फीता काटकर किया साप्ताहिक हाट का उद्घाटन
गांव के किसानों को गांव में ही हरी सब्जी की बिक्री करने का मौका मिल सकेगा.
महुआ बाजार सोनवर्षाराज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकमा पंचायत स्थित पचलख में बुधवार को साप्ताहिक हाट का उद्घाटन मुखिया बेबी भारती ने फीता काटकर किया. उद्घाटन करते कहा कि हाट से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर रोजाना प्रयोग होने वाली घरेलू सामग्री मिल सकेगी. इसके साथ ही गांव के किसानों को गांव में ही हरी सब्जी की बिक्री करने का मौका मिल सकेगा. साथ ही गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह साप्ताहिक हाट सप्ताह में बुधवार एवं रविवार को लगायी जाएगी. इस दौरान हाट मालिक जय किशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुतीक्ष्ण मेहता, सरपंच प्रतिनिधि सतेंद्र नारायण सिंह, दिलीप मंडल, अशोक कुमार सिंह, सेवानिवृत फौजी नागेश्वर मेहता, विपिन सादा, कैलाश सादा, अनिल मेहता, चंद्रिका मंडल, बीरबल भंगी, रामानंद मेहता, उपेंद्र मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है