ग्रीन जोन में बदलेगा सर्कुलेटिंग एरिया, सेंसर से लैस होगा मॉडर्न टॉयलेट
अमृत भारत योजना के तहत जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों को एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी. खासकर प्लेटफार्म नंबर एक के पास जो दूसरा नया फुट ओवरब्रिज है इसके साथ अटैच एस्केलेटर लगाने की योजना है. एस्केलेटर लगाने का काम भी जल्द शुरू हो जायेगा. एक साथ यात्रियों को सीढी व एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी.
सर्कुलेटिंग एरिया में बनेगा ग्रीन जोन पार्क सर्कुलेटिंग एरिया के बीच के हिस्से में यात्रियों के लिए ग्रीन जोन पार्क का निर्माण होगा. जिसमें सैकड़ों एवं आकर्षक किस्म के पेड़ पौधे लगाए जायेंगे. ग्रीन जोन पार्क में ही फ्लैग स्पेस बनाया जायेगा. जहां तिरंगा लहराएगा.सेंसर से लैस होगा मॉडर्न टॉयलेट
सहरसा जंक्शन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह मूलभूत सुविधा मिलेगी. सेंसर से लैस मॉडर्न टॉयलेट होगा. वहीं जो बेसिन लगायी जायेगी वह भी सेंसर से लैस होगी. ऐसी व्यवस्था होगी जहां पानी की बर्बादी भी कम होगी. इसके लिए कई कंपनियां कंस्ट्रक्शन विभाग व अधिकारियों से संपर्क कर रही है.
नए एफओबी में मिलेगी रैंप व एस्केलेटर की सुविधा नए भवन के निर्माण के बाद तीसरा एफओबी का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. नए एफओबी में हर प्लेटफार्म पर यात्रियों को रैंप की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया से नए एफओबी सीधा कनेक्ट होगा. यात्रियों को नए एफओबी में दोनों ओर से एक्सीलेटर की सुविधा मिलेगी.नए रास्ते से होगा निकासी द्वार
सर्कुलेटिंग एरिया पार्किंग से माल गोदाम एरिया तक 150 मीटर लंबा पाथवे का निर्माण कराया जायेगा. जो चांदनी चौक तक नए रोड से जुड़ जायेगा. इसी गेट पर यात्रियों के लिए निकासी द्वार होगा. वर्तमान में जो प्रवेश द्वार है यहीं पर नए मॉडल लुक में प्रवेश द्वार होगा. सब्जी मंडी से आने वाले यात्री सर्कुलेटिंग एरिया होकर पाथवे से सीधा तीसरे फुट ओवरब्रिज के पास उतरेंगे एवं प्लेटफाॅर्म पर सीधा जायेंगे. वहीं वाहन पाथवे से कनेक्ट नई सड़क से सीधा चांदनी चौक की ओर निकल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है