प्रथम से दसवें स्थान पर रहे विजेताओं को नौ फरवरी को किया जायेगा सम्मानित
आर्ट ऑफ गिविंग के तहत हुआ मिनी मैराथन दौड़
सहरसा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्टेडियम के बाहरी परिसर में 2500 मीटर की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह मैराथन आर्ट ऑफ गिविंग संस्था द्वारा आयोजित किया गया. आर्ट ऑफ गिविंग के जिला अध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत के निर्देशन पर एजुकेशन फॉर ऑल थीम पर मिनी मैराथन दौड़ आयोजित किया गया. जो बिहार के लगभग 35 जिलों सहित भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया गया. डॉ अच्युत सामंत विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं. डॉ अच्युत सामंत 65 डॉक्टरेट की मानद उपाधि से देश एवं विदेश के विश्वविद्यालय में सम्मानित किये गये हैं. जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. डॉ अच्युत सामंत का जीवन समाज के वंचित, बीमार, लाचार एवं मानवता को समर्पित है. वे 10 देश के सर्वोच्च सम्मान से विभूषित हैं. भारत में भी कई राष्ट्रीय सम्मान डॉ अच्युत सामंत को मिल चुका है. आर्ट ऑफ गिविंग संस्था बिहार में अध्यक्ष नीलकमल राय के नेतृत्व में संचालित की जा रही है. श्री राय ने बताया कि आगामी दिनों में खेल के क्षेत्र में भी डॉ अच्युत सामंत कुछ नया करने के उद्देश्य से बिहार में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को कर रहे हैं. जिला आर्ट ऑफ गिविंग अध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने बताया कि डॉ अच्युत सामंत का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड टेक्नोलॉजी एवं किट ग्रुप का निर्माण किया. इस मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर से शुरुआत कर पुलिस लाइन होते, सर्किट हाउस होते, पटेल मैदान होते, आंबेडकर चौक होते वापस स्टेडियम वापस के साथ मैराथन का समापन किया गया. इस दौड़ में प्रथम स्थान बादल कुमार, द्वितीय स्थान सोनू कुमार, अभिमन्यु कुमार, रितेश कुमार रहे. इन सभी प्रथम से लेकर 10 तक आने वाले सभी खिलाड़ियों को आगामी नौ फरवरी को स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी व कोच रह चुके नीतीश मिश्रा ने किया. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक सनी सिंह, पूर्व खिलाड़ी पंकज ठाकुर, क्रिकेट कोच कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, तैराकी संघ जिला सचिव चंदन सिंह, साइकिलिंग संघ जिला सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, कोसी स्पोर्ट्स अकादमी उपाध्यक्ष शिवेन्द्र नारायण सिंह डूमडूम, रवि यादव, मुरली यादव, राजकिशोर मुर्मू की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है